अभिनेत्री आम्रपाली दुबे को भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी सीरियल्स के लिए भी जाना जाता है। इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं। अभिनेत्री को अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते देखा जाता है। इसी बीच उन्होंने अपना एक और लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आम्रपाली इन दिनों ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता है।
आम्रपाली ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर इस समय ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग काफी ट्रेंड में है और लगातार सेलेब्स इस पर रील बना रहे हैं और डांस करते नजर या रहे हैं। वहीं आम्रपाली ने भी अब इस गाने पर जमकर डांस किया हैं।
अभिनेत्री द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने बैंगनी कलर की साड़ी पहन जोरदार डांस कर रही हैं। उनके साथ इस वीडियो में कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय भी डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में दोनों के डांस स्टेप भी शानदार लग रहे हैं और डांस में दोनों का तालमेल भी जबरदस्त लग रहा है। इस वीडियो की खास बात ये है कि आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ को भी इसके साथ टैग किया है। ये देखने से तो ऐसा लग रहा है कि वो अभिनेता को इस सॉन्ग डांस के लिए चैलेंज कर रही हैं।
आम्रपाली दुबे के इस वीडियो को उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उनके डांस को देख फैन्स जमकर कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है ‘सो क्यूट’, तो दूसरे ने लिखा है ‘क्या बात है मेम बहुत ही शानदार’। इसी के साथ उनके इस वीडियो पर अब तक 74 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।
इससे पहले भी भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे ने ‘गोदी में सुताके’ सॉन्ग पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था। उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो को भी फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए ये दिन एसे ही डांस वीडियो लाती रहती हैं।