भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपने काम के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियो साझा करती नजर आती हैं। फैंस भी अपनी चहेती एक्ट्रेस की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं। यही वजह है कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं।
उनका हालिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह हार्ड वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह फिटनेस के मामले में आगे रहती हैं और यह बात उन्होंने अपनी लेटेस्ट वीडियो से साबित कर दिया है।
अक्षरा सिंह ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो
भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो जिम में पसीने बहाती हुईं नज़र आ रही हैं। वीडियो में अक्षरा जमकर एक्सरसाइज करती हुई दिखाई दे रही हैं। जिम में स्ट्रेचिंग करते हुए अपने वर्कआउट की झलक फैंस के साथ साझा की है। इस दौरान उन्होंने काले रंग की जिम वियर पहना है।
अक्षरा का ये अंदाज़ देखकर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षरा सिंह की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
वायरल एमएमएस पर अक्षरा सिंह की प्रतिक्रिया
बता दें कि इंटरनेट पर वायरल एक एमएमएस को लेकर दावा किया जा रहा था कि उसमें नजर आ रही लड़की अक्षरा सिंह है। अब इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि ”कुछ यूट्यूबर्स एक वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि वो मेरा एमएमएस है। चंद पैसे और व्यूज कमाने के लिए ये यूट्यूबर्स ऐसा कर रहे हैं। बहुत से लोग होते हैं जो इसे सच मान लेते हैं। ये बेवकूफ बनाने का जरिया है। तमाम दर्शक हैं उन्हें समझने की जरूरत है कि ऐसे लोग सिर्फ पैसे कमाने के लिए अपनी मां-बहन की इज्जत नीलाम कर सकते हैं। मैं दुआ करूंगी कि उनके साथ ऐसा न हो। एक कलाकार को आगे बढ़ाने में मीडिया का बड़ा हाथ होता है लेकिन उन्हें पब्लिश करने से पहले जांच पड़ताल करनी चाहिए। ऐसा नहीं है मैं लाचार हूं। एक सेकेंड नहीं लगेगा। एक मानहानि का केस जाएगा और जितने यूट्यूबर्स हैं सब बंद हो जाएगा लेकिन ये सब करके क्या फायदा है। तो इस बारे में सोचें।”