भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनकी गिनती भोजपुरी इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस में होती है। अक्षरा कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और जल्द ही उनकी फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ रिलीज होने वाली है। इसी बीच अक्षरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फिल्मों से होने वाली कमाई और उसके इस्तेमाल पर बात करती नजर आ रही हैं।

अक्षरा का कहना है कि वो अपनी कमाई का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा गरीबों की सेवा और नेक काम के लिए डोनेट करती हैं। एक्ट्रेस की इस आदत से उनके माता पिता को फिक्र भी होती है। उनको लगता है कि अक्षरा अपने लिए कुछ नहीं बचाती हैं। एक्ट्रेस का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो खुद इस बारे में बता रही हैं।

वीडियो में अक्षरा से पूछा जाता है कि वो महीने में कितना कमा लेती हैं। जिसपर एक्ट्रेस कहती हैं,”अब क्या बताएं कितना कमाते हैं। जितना कमाते हैं सारा अपने काम में लगा देते हैं।” इसके बाद रिपोर्टर उनसे पूछते हैं कि अक्षरा सिंह जितना कमाती हैं, क्या कम से कम उसका 10% गरीबों में डोनेट करती हैं। इसपर एक्ट्रेस कहती हैं,”10% नहीं उससे ज्यादा। आप यकीन नहीं करेंगे, कभी मेरे माता-पिता को बुलाकर उनका इंटरव्यू लीजिए। उनकी एक ही शिकायत रहती हैं, ये लड़की कब सोचेगी अपने बारे में, हम लोग नहीं रहेंगे तो कैसे जिएगी।”

अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। वह बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा भी रह चुकी हैं। पहले पवन सिंह के साथ रिश्ते और फिर बिग बॉस के घर में जाने को लेकर वो काफी सुर्खियों में रहीं। अक्षरा किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों भी एक्ट्रेस एक कथित एमएमएस लीक को लेकर चर्चा में थीं। दावा किया गया कि वो एमएमएस अक्षरा का है, हालांकि उन्होंने कई दिनों तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

लेकिन काफी दिनों बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा कि “कुछ यूट्यूबर्स एक वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि वो मेरा एमएमएस है। ऐसा नहीं है। चंद पैसे और व्यूज कमाने के लिए ये यूट्यूबर्स ऐसा कर रहे हैं। बहुत से लोग होते हैं जो इसे सच मान लेते हैं। ये बेवकूफ बनाने का जरिया है।”

बता दें कि अक्षरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के लिए फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। फैंस भी उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं। अक्षरा के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर्स हैं।