सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भी रंगदारी के मामले में धमकी भरा कॉल आया है और जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला 11 नवंबर का बताया जा रहा है, उन्हें देर रात दो बार धमकी भरे कॉल आए, जिसमें उनसे 50 लाख की मांग की गई और ये भी कहा गया कि अगर दो दिन के अंदर उन्होंने ये रकम नहीं दी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मिनट के अंदर उन्हें दो बार कॉल आया, पहला कॉल उन्हें 12 बजकर 20 मिनट और दूसरा कॉल 12 बजकर 21 मिनट पर आया। उनसे 50 लाख की फिरौती मांगी गई और गाली गलौज भी की गई। धमकी देने वाले ने दो दिन का समय दिया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

पटना के दानापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है, जहां के थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है और जांच की जा रही है। जैसे ही जांच पूरी होगी उचित धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

जैसे ही ये खबर अक्षरा के फैंस को मिली उन्होंने एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। फैंस का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी का पता लगाकर उसे सजा देनी चाहिए। ये मामला केवल रंगदारी का है या कोई बड़ी दुश्मनी का फिलहाल पुलिस इसका पता लगा रही है।

बता दें कि पिछले कई महीनों से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्हें काला हिरण केस के चलते लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिल रही है और इसी बीच तमाम लोग बिश्नोई के नाम की आड़ में उनसे फिरौती भी मांग रहे हैं। हालांकि पुलिस एक-एक कर सबको गिरफ्तार कर रही है।

इसके बाद हाल ही में शाहरुख खान के पास भी धमकी भरा कॉल आया था। नंबर ट्रेस करने पर शख्स की लोकेशन का पता चला। शख्स का नाम फैजान खान है और उसे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया गया। पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…