भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की आत्महत्या को काफी दिन बीत चुके हैं। एक्ट्रेस ने 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में सुसाइड कर लिया था। उनकी मां के आरोप के बाद एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। अब आकांक्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए समर सिंह को जिम्मेदार ठहरा रही हैं।
वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। जिसमें आकांक्षा रोते हुए कह रही हैं,”मुझे नहीं पता मैंने क्या गलती की है, मैं नहीं रह रही इस दुनिया में। ये मेरा आप लोगों से लास्ट टॉपिक है, मेरा अगर कुछ भी होता है, इसके जिम्मेदार समर सिंह है।
“मेरे को अगर कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार समर सिंह है बस।” इस वीडियो के बाद साफ हो गया है कि इस मामले में समर सिंह का हाथ जरूर है।
आपको बता दें कि बीते दिनों ही दिल्ली से सटे गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने समर सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस कई आकांक्षा की मौत के बाद से ही उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी में छिपा बैठा था। वह केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि छिपने के लिए नोएडा, दिल्ली और उत्तराखंड तक गया।
गौरतलब है कि आकांक्षा की मां अपनी बेटी की मौत के बाद से ही समर सिंह और उसके भाई पर इसका आरोप लगा रही थीं। अब जब समर को पकड़ लिया गया है तो एक्ट्रेस की मां कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रही है। उनका कहना है कि हत्यारों को कड़ी सजा होनी चाहिए। इसके बाद ही उन्हें सुकून मिलेगा। एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद गायक समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।