Pawan Singh Meets Akanksha Dubey Family: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की इंडस्ट्री में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था उन्हें फिल्में तक ऑफर होने लगी थी। लेकिन अचानक से उनके सुसाइड की खबर ने परिवार और फैंस को झकझोर कर रख दिया है। इस पूरे मामले के दोष का ठिकरा उनके कथित बॉयफ्रेंड और भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह (samar singh) पर फोड़ा जा रहा है। वहीं, भोजपुरी के कई स्टार्स ने एक्ट्रेस के परिवार वालों से मुलाकात की है और उन्हें सांत्वना दी है। इसी बीच पवन सिंह (Pawan singh) ने भी परिजनों से मुलाकात कर साथ खड़े रहने की बात कही है।

पवन सिंह बीते दिन ही आकांक्षा दुबे के परिवार से मिलने और उन्हें सांत्वना देने एक्ट्रेस के गांव बरदहा पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार वालों से मुलाकात कर सांत्वना दी है और कहा कि आकांक्षा को न्याय मिलना चाहिए और वो इस लड़ाई में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। पावरस्टार ने एक्ट्रेस को याद करते हुए कहा कि ‘आकांक्षा ने सुसाइड किया है उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। वो हंसने-खेलने वाली लड़की थी, जो अंदर से काफी मजबूत थी। ऐसे में उनके निधन की वजह क्या है? इस पर से पर्दा हटना चाहिए।’

पवन ने आगे कहा कि ‘वो आकांक्षा दुबे के परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में खड़े हैं और उन्हें देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। आकांक्षा को न्याय मिलना चाहिए’।

होटल में मृत मिली थीं आकांक्षा
आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ में एक होटल में सुसाइड कर लिया था। उनके सुसाइड की खबर मिलते ही परिवार मुंबई से वाराणसी पहुंचा था। मामले की पूछताछ में एक्ट्रेस की मां ने भोजपुरी देसी स्टार और उनके कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह (Samar Singh) पर गंभीर आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि वो इस घटना के बाद से ही गायब हैं। आकांक्षा की मां उनकी मौत का जिम्मेदार समर सिंह को ही मान रही हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें देखने के लिए मिला था कि उन्हें छोड़ने एक शख्स होटल आया था। वो उनके सुसाइड से पहले करीब 17 मिनट तक वहां रहा था। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वो कौन था? बहरहाल, अभी भी मामले की तफ्तीश जारी है।