भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। एक्ट्रेस के सुसाइड केस में मुख्य रूप से कथित आरोपी रहे समर सिंह (Samar Singh) हाल ही में जेल से रिहा हो गए हैं। आकांक्षा की मौत के बाद वो कई दिनों तक गायब थे और इसके बाद उन्हें गाजियाबाद से पुलिस ने अरेस्ट किया था, लेकिन अब वो जेल से बाहर आ गए हैं और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। इन सबके बीच समर की रिहाई से दिवंगत एक्ट्रेस की मां काफी दुखी हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी की सुसाइड वाली दर्दनाक फोटो शेयर की है और सीबीआई जांच की गुहार लगाई है।
आकांक्षा दुबे की मौत के बाद अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मां के द्वारा हैंडल किया जाता है। दिवंगत एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर ही उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। उन्हें अब तक इंसाफ नहीं मिला है। उन्होंने पोस्ट में बेटी की सुसाइड वाली दर्दनाक फोटो शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘क्या वाकई एक गरीब परिवार की लड़की स्टार बनने का सपना नहीं देख सकती? क्योंकि अगर देख सकती तो मेरी बेटी आकांक्षा दुबे की जीवन लीला इस तरह खत्म नहीं होती… क्या ये फोटो देख कर आपको लगता है कि मेरी बेटी ने आत्महत्या की है? अगर आपको लगता है कि मेरी बेटी ने आत्महत्या की है और मैं अपराधियों पर हत्या का गलत आरोप लगा रही हूं तो फिर मुझे भी मर ही जाना चाहिए!!!’

सीबीआई जांच की मांग की
दिवंगत भोजपुरी एक्ट्रेस की मां ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘क्योंकि मेरी दुनिया तो उजड़ चुकी है और अगर आपको ये फोटो देख कर ये लगता है कि ये हत्या है तो मेरा साथ दीजिए। आवाज उठाइए सोशल मीडिया पर ताकि सरकार तक आवाज पहुंच सके। ताकि CBI जांच का आदेश हो सके। तभी सच और अपराधी दोनों सामने आएंगे। क्योंकि सब तरफ से यही साबित करने की कोशिश हो रही है कि ये आत्महत्या है। मैं गरीब हूं केस लड़ने के पैसे तो नहीं… लेकिन मां हूं अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ने की हिम्मत है। आप सब मेरा सहयोग कीजिए। ताकि आकांक्षा दुबे मर्डर केस में CBI जांच का आदेश हो। तभी न्याय संभव है अन्यथा आज मेरी बेटी की हत्त्या की गई कल किसी और की बारी होगी।’
बनारस के होटल में मिला था एक्ट्रेस का शव
आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे ने इस साल यानी कि 30 मार्च, 2023 को बनारस के एक होटल में सुसाइड कर लिया था। होटल के कमरे में उनका शव मिला था, जिसके बाद एक्ट्रेस की मां ने उनके कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर समर सिंह पर हत्या का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि वो उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे। किसी और के साथ काम भी नहीं करने देते थे। हालांकि, इन सब आरोपों पर अब तक भोजपुरी के देसी स्टार की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। फिलहाल, जेल से रिहा होने के बाद वो अपने काम में बिजी हैं और एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च कर बवाल काट रहे हैं।