पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। इस हमले के बाद से पूरे देश में रोष का माहौल है। हर कोई सरकार से इंसाफ की मांग कर रहा है। वहीं, कई लोगों ने इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और दुख जताते हुए इसकी निंदा की। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि इस आतंकी हमले से भारत को फायदा हुआ है। यूजर का ये पोस्ट देखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री भड़क गईं और उन्होंने उस यूजर को जमकर लताड़ लगाई।
यूजर ने लिखी ये बात
दरअसल, सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर काजीम नाम के एक शख्स ने लिखा, “पहलगाम हमला जवाब से ज्यादा सवाल ज्यादा खड़े करता है। पाकिस्तान को इस तरह की हरकत से कोई सैन्य, क्षेत्रीय, कूटनीतिक या रणनीतिक रूप से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। पीड़ित लोग निहत्थे नागरिक थे, कोई सैन्य टारगेट नहीं, जिससे किसी तरह का रणनीतिक लाभ भी नहीं दिखता। इसके बजाय यह घटना सीधे तौर पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लंबे समय से चले आ रहे कथन को सच करती है और पाकिस्तान के खिलाफ पुराने नैरेटिव को ही मजबूत करती है।
शाहरुख खान कश्मीर में क्यों नहीं जाते छुट्टियां मनाने? किंग खान ने बताई थी इसके पीछे की इमोशनल कहानी
भाग्यश्री ने सुनाई खूब खरी-खोटी
इस पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया और यूजर को खूब खरी खोटी सुनाई है। एक्ट्रेस ने लिखा, “ये दिमाग से पैदल, बेवकूफ कौन है और इसकी इतनी हिम्मत कैसे हुई। कश्मीर के इतिहास में लंबे समय के बाद खुशहाली आ रही थी, स्थानीय लोग वास्तव में खुश थे और शांति से रह रहे थे, पैसा कमा रहे थे, लोग बिना किसी डर के बाहर निकल रहे थे और वे बाकी भारतीयों की तरह सुरक्षित महसूस कर रहे थे। उन्हें फिर से यह महसूस करने की जरूरत है।” इसके आगे एक्ट्रेस ने गाली देते हुए लिखा कि उन्हें मार डालो, जिन्होंने ये शांति छीनने की कोशिश की।

अब एक्ट्रेस का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग भाग्यश्री की इस पोस्ट और उनके बेबाक अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि टीवी और फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हिना खान ने भी सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की निंदा करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया। साथ ही मुस्लिम होने के नाते हिंदुओं से माफी भी मांगी। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
