भाग्यश्री उस वक़्त एक बार फिर से चर्चा में आ गईं जब वो कंगना रनौत की हालिया रिलीज़ फिल्म, ‘थलाईवी’ में नज़र आईं। 90 के दशक में भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम किया और इसके बाद वो बड़े पर्दे से गायब हो गईं थीं। उन्होंने शादी कर ली और फिल्मों से दूरी बना ली। उन्हें इस बात का कोई अफ़सोस भी नहीं है कि उन्होंने अपना करियर छोड़ कर शादी रचा ली। हालांकि अब भाग्यश्री ने एक बार फिर सलमान खान के साथ काम करने की इच्छा ज़ाहिर की है।
उन्होंने कहा है कि वो सलमान खान के साथ दोबारा जरूर एक को एक्टर के रूप में काम करना चाहेंगी। भाग्यश्री का कहना है कि अगर दोनों एक बार फिर से साथ आते हैं तो इस बारे में खूब बातें होंगी। उन्होंने कहा, ‘सलमान के साथ दोबारा काम करना मजेदार होगा और मुझे लगता है कि इस पर काफी बातचीत होगी। लेकिन ये सब इस बात पर निर्भर करेगा कि कोई निर्माता या निर्देशक हम दोनों के पास ऐसी भूमिकाएं लेकर आए जो हम दोनों को ही पसंद आए।’
भाग्यश्री ने एक हिट फिल्म के बाद शादी कर करियर क्यों छोड़ दिया? इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं। मुझे अपनी शादी छुपानी नहीं पड़ी। मुझे शादी न कर पाने का मलाल नहीं था। मैंने देर से शादी नहीं की। मेरे दो प्यारे बच्चे हैं जो अब अपना करियर संवार रहे हैं। ये बहुत ही ख़ुशी की बात है कि मेरे दोनों बच्चे मुझसे कहते हैं- जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी।’
भाग्यश्री ने बताया कि उनके बच्चों ने ही दोबारा काम करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया है। भाग्यश्री ने बताया कि जब सलमान और उनकी पहली फिल्म, ‘मैंने प्यार किया’ हिट रही तब हर बड़ी फिल्म पहले उनके पास आती थी। सलमान खान से फिल्म के बाद के रिश्ते को लेकर भाग्यश्री ने कहा कि दोनों कभी-कभार ही मिलते हैं। उन्होंने बताया, ‘ऐसा नहीं है कि हम दोनों नहीं मिलते। कभी किसी के घर पर जाना हुआ तो वहां मिल गए या फिर कहीं और। लेकिन मैंने बहुत समय पहले से खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर कर लिया है।’