भाग्यश्री और सलमान खान की जोड़ी को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में बहुत पसंद किया गया था। हालांकि ये जोड़ी दोबारा स्क्रीन पर वो जादू नहीं बिखेर पाई थी, क्योंकि एक्ट्रेस भाग्यश्री ने फिल्मों से ही दूरियां बना ली थीं। लेकिन इस फिल्म के बलबूते ही एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपना करियर संवार लिया था। फिल्म में किसी भी तरह का कोई बोल्ड सीन नहीं था, यह एक पारिवारिक फिल्म थी, जिसे दर्शक आज भी बहुत प्यार देते हैं और फैमिली के साथ देखना पसंद करते हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस भाग्यश्री ने इस फिल्म से जुड़े कुछ रोचक किस्से फैंस के साथ साझा किए थे। दरअसल, भाग्यश्री जी कॉमेडी शो पर नजर आई थीं। इस शो में एक्ट्रेस ने उस किस्से के बारे में बताया था जब सलमान और उनके बीच कुछ ‘इंटिमेट’ सीन दर्शाए जाने थे। सीन में भाग्यश्री को सलमान को गले लगाना था और दूसरे सीन में उन्हें किस करना था। इस बात का जिक्र करते हुए खुद एक्ट्रेस ने किस्सा शेयर किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि वह इस सीन को करने में झिझक रही थीं और न करने की जिद पर अड़ गई थीं। तब सलमान खान ने उन्हें कंवेंस किया था।
एक्ट्रेस ने बताया- ‘मैं सिर्फ 18 साल की थी, मैं उस वक्त प्यार में थी और मेरी शादी होने वाली थी। उस दौरान मैंने कभी भी किसी आदमी को टाइट हग नहीं किया था। तो मैं चिंता में पड़ गई और तब रोने लगी जब मैंने सीन सुना। ये एक गाने का सीक्वेंस था जिसमें मुझे भाग कर सलमान को गले लगाना था। मुझे ऐसा करते आधा घंटा बीत चुका था। सलमान और सूरज सर अपने अपने सिर खुजला रहे थे और सोच रहे थे कि इसका क्या सोल्यूशन हो सकता है। क्योंकि उन्हें सुमन और प्रेम को ऐसे प्यार में दिखाना था।’
उन्होंने आगे बताया कि सलमान ही वो शख्स थे जिन्होंने उन्हें कंवेंस किया- ‘आधे घंटे के बाद सलमान मेरे पास आए। मेरी आंखें भीगी हुई थीं और उन्होंने मुझे बहुत इनोसेंस के साथ रिक्वेस्ट की- ‘प्लीज कर लो’। तब मैं उन्हें ना नहीं कर पाई और फाइनली मैं उनकी बात से सहमत हुई और सीन किया।’
एक अन्य सीन को लेकर भी भाग्यश्री ने बताया कि फिल्म का एक और सीक्वेंस था जिसमें उन्हें सलमान को किस करना था। एक्ट्रेस ने बताया- ‘मेरी शादी होने वाली थी तो मैं बिलकुल भी कंफर्टेबल नहीं थी। तो सूरज सर को एक आइडिया आया कि इन दोनों के बीच ग्लास लगा देते हैं जिससे कि बिना टचिंग किस दिखेगा। ऐसे ये सीन हुआ।’