‘भाबीजी घर पर हैं’ एक फिल्म बनकर एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। निर्माताओं ने शुक्रवार को आसिफ शेख और रोहिताश्व की लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा के फिल्म रूपांतरण की रिलीज डेट की पुष्टि कर दी है। ये अपकमिंग फिल्म फैंस का फुलऑन मनोरंजन करने वाली है। आइये जानते हैं कब रिलीज होगी ये फिल्म।

टीवी सीरियल में सफल प्रदर्शन के बाद, फैंस का पसंदीदा कॉमेडी शो, ‘भाबीजी घर पर हैं’, बड़े पर्दे पर के लिए तैयार है। फैंस इस रोमांचक घोषणा से बेहद खुश हैं। जी स्टूडियोज की इस कॉमेडी फिल्म का टाइटल “भाबीजी घर पर हैं-फन ऑन द रन” है और ये 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर और अन्य कलाकारों के साथ, ‘भाबीजी घर पर हैं’ टीवी शो के ही चेहरे नजर आने वाले हैं।

यह उस क्लासिक टीवी शो के फैंस के लिए एक रोमांचक खबर है जो आज भी कई लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। यह शो अब एक दिलचस्प मोड़ ले चुका है क्योंकि यह फरवरी 2026 में अपने सिनेमाई सफर के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: Mastiii 4 Day 1 Box Office Collection: इतने करोड़ खाता खोल सकती है ये एडल्ट कॉमेडी फिल्म, जानें पिछले पार्ट्स का कितना था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शशांक बाली द्वारा निर्देशित, “भाबीजी घर पर हैं-फन ऑन द रन” विभूति जी के मजाकिया अंदाज, तिवारी जी का टैलेंट, अंगूरी भाबी की मासूमियत और “सही पकड़े हैं” जैसे डायलॉग के साथ अनीता भाभी के बोल्ड और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व एक बार वापस देखने को मिलने वाला है। इस आने वाली फिल्म में आप हप्पू सिंह के रोमांचक मुकाबलों की भी उम्मीद कर सकते हैं। इसका निर्माण जी सिनेमा, संजय कोहली और बिनैफर कोहली ने किया है।

यह भी पढ़ें: ‘शपथ नहीं बिहार की बर्बादी की प्रतिज्ञा ली है’, नीतीश कुमार पर फिर नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज

इसके पुराने कलाकरों के साथ-साथ इस बार रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ जैसे कई नए चेहरे भी इसमें शामिल हुए हैं। उनके जुड़ने से कहानी में कॉमेडी और मस्ती और भी जुड़ सकती है।