अंगूरी भाभी फेम शिल्पा शिंदे को उनके फैन्स काफी दिनों से टीवी पर मिस कर रहे थे। लेकिन अब उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है कि वे एक मूवी में आइटम सॉन्ग करने जा रही हैं। मूवी में ऋषि कपूर भी नजर आएंगे। भाभी जी घर पर हैं शो को बीच में छोड़ने के बाद शिल्पा को कहीं काम नहीं मिला रहा था, लेकिन अब वे वापस पर्दे पर दिखने की तैयारी कर रही हैं। अब शिंदे ऋषि कपूर के साथ ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में डांस करते हुए दिखेंगी।

शिल्पा शिंदे ने हाल ही यह गाना शूट किया है। गाने में उनके फेवरिट एक्टर ऋषि कपूर भी है। यह एक फनी गाना है। इस गाने को कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है और गाया है बेबी डॉल फेम कनिका कपूर ने। फिल्म में ऋषि कपूर, परेश रावल और वीर दास भी दिखेंगे। मूवी को डायरेक्टर करेंगे संजय छेल। इस साल रिलीज होने वाली यह मूवी फेमिली मनोरंजक मूवी है।

गाने को जल्द ही मुंबई में लॉन्च किया जाएगा। पटेल की पंजाबी शादी में अहम बात यह है कि इसमें ऋषि कपूर और परेश रावल पहली बार साथ में काम करेंगे। यह मूवी टू स्टेट्स से कहीं ना कहीं प्रभावित लगती है। ऋषि कपूर पंजाबी पिता और परेश रावत गुजराती पिता की भूमिका में नजर आएंगे। कैसे उनके बच्चे वीर दास और साउथ की एक्ट्रेस पायल घोष एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। और उसके बाद दोनों एक दूसरे के पेरेंट्स को आपस में मिलवाते हैं। इसके बाद मूवी में कॉमेडी शुरू होती है।

Read Also: ‘अंगूरी भाभी’ की प्रॉडक्‍शन हाउस से हुई अनबन? होगी ‘भाबी जी घर पर हैं’ से विदाई

शिल्पा शिंदे ने जब भाभी जी घर पर हैं शों छोड़ा था तो वे काफी चर्चा में रही थीं। शो निर्माता उनके खिलाफ कोर्ट में भी पहुंचे थे। शिल्पा ने शो निर्माताओं पर शोषण का आरोप लगाया था। बाद में उन्होंने वेब सीरिज की भी शुरुआत की थी। अभी वे अपनी वेब सीरिज के प्रमोशन के लिए शहरों का दौरा कर रही हैं। शिल्पा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत ले चल मुझे संग से की थी। इस शो से उन्हें फेम मिली थी।

Read Also: ‘अंगूरी भाभी’ के रूप में दिखेंगीं शुभांगी, शिल्पा शिंदे को दूसरी बार कर रही हैं Replace

Bhabiji Ghar Par Hai, Angoori bhabhi, Shilpa Shinde, TV show, shilpa shinde quit bhabiji ghar par hai, angoori quit bhabiji ghar par hai, & TV, shilpa shinde photos, angoori bhabhi pic, भाबीजी घर पर हैं, अंगूरी भाभी, शिल्‍पा शिंदे, एंड टीवी, शिल्‍पा शिंदे ने छोड़ा भाबीजी घर पर हैं
‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी की भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शिंदे ने सीरियल के प्रोड्यूसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि अंगूरी का किरदार काफी लोकप्रिय है। हाल ही में शिल्‍पा ने इस सीरियल से अलग होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मानसिक यातना और कॅरियर की चिंता के डर से उन्‍हें यह सीरियल छोड़ना पड़ा। शिल्‍पा ने प्रोड्यूसर बेनाफर कोहली को ‘सेट का आतंक’ बताया।
Bhabiji Ghar Par Hai, Angoori bhabhi, Shilpa Shinde, TV show, shilpa shinde quit bhabiji ghar par hai, angoori quit bhabiji ghar par hai, & TV, shilpa shinde photos, angoori bhabhi pic, भाबीजी घर पर हैं, अंगूरी भाभी, शिल्‍पा शिंदे, एंड टीवी, शिल्‍पा शिंदे ने छोड़ा भाबीजी घर पर हैं
शिल्‍पा ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ काम करने के बारे में बताया कि यह सबका सपना है। एक एक्‍टर के रूप में यह अच्‍छा अवसर है।
Bhabiji Ghar Par Hai, Angoori bhabhi, Shilpa Shinde, TV show, shilpa shinde quit bhabiji ghar par hai, angoori quit bhabiji ghar par hai, & TV, shilpa shinde photos, angoori bhabhi pic, भाबीजी घर पर हैं, अंगूरी भाभी, शिल्‍पा शिंदे, एंड टीवी, शिल्‍पा शिंदे ने छोड़ा भाबीजी घर पर हैं
शिल्‍पा शिंदे टीवी का जाना पहचाना नाम हैं। वह कई सीरियल्‍स में नजर आ चुकी हैं। इनमें मेहर, मिस इंडिया, हरी मिर्ची लाल मिर्ची, चिडि़याघर और लापतागंज जैसे धारावाहिक शामिल हैं।
Shilpa Shinde, Shilpa Shinde news, CINTAA, Shilpa Shinde latest news, bhabhi ji ghar par hain, Shilpa Shinde bhabhi ji ghar par hain, Shilpa Shinde shows, cintaa, Shilpa Shinde cintaa, Shilpa Shinde tv shows, kapil sharma show, entertainment news, television news
शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शिल्‍पा ने शूटिंग बंद कर दी थी। अब सिने एंड टीवी आर्टिस्‍ट्स असोसिएशन (CINTAA) ने उन्‍हें तत्‍काल शूटिंग शुरू करने का आदेश दिया है।