ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तमाम फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। इस महीने भी कई बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइन, सोनी लिव, हॉटस्टार पर रिलीज हुईं। अगर आप हाल ही में रिलीज हुई सारी फिल्में और वेब सीरीज देख चुके हैं तो हम आपको ओटीटी की उन कहानियों के बारे में बताएंगे। जिन्हें देखकर आपका भरपूर मनोरंजन होगा। ओटीटी की सबसे रोमांटिक और क्राइम से भरी कुछ फिल्में-वेब सीरीज के नाम हम आपको बताने जा रहे हैं।

बारिश
अगर आप रोमांटिक और प्यार पर विश्वास करने वाले इंसान हैं तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। इसमें दो ऐसे लोगों की लव स्टोरी दिखाई गई है जो रुतबे में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। जी5 की ये वेब सीरीज एक गरीब लड़की और अमीर बिजनेसमैन के प्यार को दिखाती है। सच्ची मोहब्बत पर आधारित इस वेब सीरीज में शरमन जोशी और आशा नेगी दिखाए गए हैं।

ब्रोकन बट ब्यूटीफुल
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken but beautiful) के कुल 3 सीजन आ चुके हैं, पहला सीजन साल 2018 में आया था, जिसे दर्शकों को बहुत पसंद किया। इस वेब सीरीज में ऐसी लव स्टोरी दिखाई जाती है, जिसमें प्यार के साथ ब्रेकअप भी दिखाया जाता है। इसी के साथ इस वेब सीरीज में भरपूर रोमांस भी दिखाया गया है। इसके तीसरे सीजन में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को दिखाया गया है।

दिल्ली क्राइम
दिल्ली क्राइम साल 2012 में हुएए निर्भया कांड की सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें पुलिस अपराधी का पता लगाती है। इस सीरीज में पूरी घटना कैसे हुई, उस रात क्या हुआ था, सब दिखाया गया है। शेफाली शाह इसमें डीसीपी वर्तिका के रोल में दिखाई गई हैं। दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन भी 26 अगस्त को आ चुका है, जिसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

मिर्जापुर
मिर्जापुर गुंडई और क्राइम पर आधारित है, जिसमें ढेर सारा खून खराबा और मारपीट दिखाई गई है। इस वेब सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया है। इसके दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा सीजन आने वाला है। अमेजन प्राइम की इस वेब सीरीज का दर्शकों को बेसबरी से इंतजार है। मिर्जापुर में कालीन भैया, मुन्ना भैया, बबलू पंडित और गुड्डू पंडित जैसे बहुचर्चित किरदार के अलावा बीना त्रिपाठी का किरदार भी काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है। जो परिवार में खुद के साथ हुए बलात्कार का बदला लेती है।

लिटिल थिंग्स
ये वेब सीरीज हर युवा के दिल को छू सकती है, जो अपने पार्टनर के साथ रहते हैं या डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। इस वेब सीरीज में बहुत ही प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है जो ध्रुव और काव्या की है। ध्रुव अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहा है और काव्या वेल सेटल्ड लड़की है। लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ से अपने सपनों की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस वेब सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।