Bengal Election Results: देश में कोरोना महामारी के बीच आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। सभी राज्यों में मतगणना जारी है और जिस राज्य पर सबकी निगाहें हैं, वहां बीजेपी 100 के आंकड़े को पार करती दिखाई दे रही है। पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी और अब मतगणना में भी दोनों पार्टियों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर लगातार पीछे चल रही हैं और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी उनसे आगे हैं। इसी बात बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने टीएमसी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
आज तक पर बोलते हुए संबित पात्रा ने कहा कि रुझान देखकर यह लगता है कि दो लोग अपनी नौकरी खोने वाले हैं। दरअसल प्रशांत किशोर ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी और अगर ऐसा होता है तो वो अपना पेशा छोड़ देंगे। लेकिन अब बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करती दिखाई दे रही है और ममता बनर्जी भी अपनी विधानसभा सीट पर पीछे चल रही हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम पर कहा, ‘अभी तो ये केवल रुझान है, सब कुछ स्पष्ट होने में अभी वक्त लगेगा। अभी जो मैं देख रहा हूं बंगाल में, दो लोगों की नौकरी जाती हुई दिख रही है। प्रशांत किशोर की नौकरी तो चली ही गई क्योंकि उन्होंने कहा था कि बीजेपी बंगाल में डबल डिजिट क्रॉस नहीं करेगी। अगर ऐसा होगा तो मैं अपने पेशे को छोड़ दूंगा। अभी जो मैं देख रहा हूं, प्रशांत किशोर तो गए ही।’
संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘अभी जो खबर है, नंदीग्राम में भी ममता बनर्जी जाते हुए दिख रही हैं। बंगाल के जो दो दिग्गज थे, कहीं न कहीं वो जाते हुए दिख रहे हैं। कांटे की टक्कर है।’ संबित पात्रा के इस बयान पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। करमवीर यादव नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘जैसे- जैसे दाढी बढ़ रही है, टीएमसी की सीट बढ़ रही है। स्वर्गीय रविंद्रनाथ टैगोर की आत्मा को शांति मिल रही होगी। RIP पात्रा जी।’
बीइंग ह्यूमन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सब EVM की धांधली है, ईमानदारी से चुनाव अब होता कहां है।’ सिद्धांत सिंह नाम से एक यूजर ने संबित पात्रा को जवाब दिया, ‘मोदी और अमित शाह की? पात्रा जी न्यूज वालों को तो शर्म है नहीं, ऐसी आपदा में ध्यान भटका रहे हैं। लोगों की मदद कीजिये TV पर भाषणबाजी नहीं।’
फिलहाल, अभी जो खबर आ रही है, उसमें ममता बनर्जी की टीएमसी को बढ़त मिलती दिख रही है। टीएमसी 180 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी करीब 100 सीटों पर आगे चल रही है।