पश्चिम बंगाल चुनावों के मद्देनजर राज्य का सियासी माहौल गरमाया हुआ है। 7 मार्च को नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरी तो वहीं आज सोमवार को ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसी हैं। ममता बनर्जी का कहना है कि नरेंद्र मोदी झूठ और अफवाह की राजनीति कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे जाने पर भी प्रधानमंत्री पर तंज कसा और कहा कि प्रधानमंत्री के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया, कोविड 19 के टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर उनकी तस्वीरें लगाई गईं एक दिन ऐसा आएगा जब समूचा देश उनके नाम पर होगा।
सियासी पार्टियों का यह आराेप- प्रत्यारोप टीवी चैनलों के डिबेट में भी देखने को मिल रहा है। आज तक के डिबेट शो, ‘हल्ला बोल’ पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा टीएमसी और कांग्रेस के प्रवक्ताओं से भिड़ते दिखे। कांग्रेस प्रवक्ता से उन्होंने कहा कि जिस दिन बंगाल चुनाव के नतीजे आएंगे उसी दिन राहुल गांधी बैंकॉक निकल जाएंगे। आपको बता दें बंगाल में कांग्रेस वाम मोर्चा और आईएसएफ के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह डिबेट में संबित पात्रा की तरफ इशारा करते हुए अंजना ओम कश्यप से कहते हैं कि अब जुमलों की बरसात तेज होगी। उन्होंने कहा, ‘अंजना जी, पांच राज्यों में चुनाव आ गए हैं, देश के लोगों को यह जान लेना चाहिए कि अब जुमलों की बरसात बहुत तेज शुरू होगी। 2 मई और भाजपा गई। इस देश के लोग..।’
कांग्रेस प्रवक्ता अभी बोल ही रहे थे कि बीच में संबित पात्रा कहने लगे, ‘कुछ नहीं होगा, इतना कुछ बोलने के बाद भी कुछ नहीं होगा। राहुल गांधी ने 2 मई को बैंकॉक का टिकट पहले ही बना लिया है। पता है? शाम को बैंकॉक निकल जाएंगे, मैं लिखकर दे रहा हूं आपको, चाचा कुछ नहीं होगा बैठ जाओ। इतना क्यों परेशान हो रहे हो, ब्लड प्रेशर मत बढ़ाओ।’ आपको बता दें कि बंगाल चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।
उनकी इस बात पर कांग्रेस प्रवक्ता कहते हैं, ‘लल्ला रुक जाओ, हंसी के पात्रा क्यों बनते हो। जब तक तुम्हारे साथ फुटबॉल जैसा व्यवहार न हो तब तक तुम सुधरते नहीं हो।’ डिबेट में टीएमसी सांसद अपारूपा पोद्दार ने संबित पात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ फीता काटने से नहीं होगा। ममता बनर्जी बंगाल में फ्री में राशन दे रही हैं लेकिन बीजेपी फ्री में केवल भाषण दे रही है।