पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच हर रोज जुबानी जंग देखने को मिल रही है। सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई नेता आए दिन बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जिससे पार्टी को नुकसान हो रहा है। बीजेपी के कई बड़े नेता अमित शाह, जेपी नड्डा आदि बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनावी रैलियों के माध्यम से घेरने में लगे हैं। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान को चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा का यह पहला बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी भी बंगाल चुनावों को लेकर पश्चिम बंगाल में हैं और वहां चुनाव प्रचार का हिस्सा बन रहे हैं। मनोज तिवारी इन दिनों कोलकाता में हैं और वहां उन्होंने न्यूज 18 इंडिया से बातचीत में कहा कि हमारे अंदर टैलेंट है और जब इस टैलेंट को पहचान मिलेगी तो हम छा जाएंगे।
जब उनसे पूछा गया कि आपके पास बंगाल में कोई नेता तो है नहीं, आप जुगाड से नेता ला रहे हैं, कभी यहां से तो कभी वहां से। इस बात पर मनोज तिवारी ने कहा, ‘टैलेंट को एक बार मौका मिलना चाहिए। और हमको मौका मिलेगा। मौका मिलते ही हम छा जाएंगे।’
उनकी इस बात पर पूछा गया कि आप पर आरोप लग रहे हैं कि सीबीआई और ED आपके सहयोगी हो गए हैं, उसी टैलेंट की बात कर रहे हैं आप? तो उन्होंने कहा कि जो गलत करेगा उसके लिए एजेंसी तो काम करेगी ही और सांच को आंच कैसा।
पश्चिम बंगाल में इस बार मुकाबला बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में है। नरेंद्र मोदी की 7 मार्च की रैली के दौरान ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में महिलाओं की रैली में शामिल होंगी। महिला दिवस के दिन (8 मार्च) को ममता बनर्जी कोलकाता के एक जुलूस का भी हिस्सा होंगी। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होने वाले हैं जिसके नतीजे 2 मई को आएंगे। 27 मार्च को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे और अंतिम यानि 8 वें चरण का मतदान 28 अप्रैल को होगा।
बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (Bengal Chunav 2021) के सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट ममता बनर्जी ने जारी कर दी है तो वहीं बीजेपी की तरफ़ से सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट आ चुकी है। ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी जहां उन्हें शुभेंदु अधिकारी टक्कर देंगे। शुभेंदु कुछ दिनों पहले ही तृणमूल से बीजेपी में शामिल हुए हैं।