अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को रिलीज की घोषणा की तो फिल्म जगत हैरान था। अभीमहाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोलने की घोषणा नहीं की गई है। अगर महाराष्ट्र में सिनेमाघर नहीं खुले तो क्या ‘बेल बॉटम’ रिलीज होगी? क्या बेल बॉटम के निर्माता अक्षय की घोषणा के अनुसार फिल्म रिलीज के लिए तैयार होंगे। क्योंकि लोकप्रिय सितारों को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्माताओं ने अपनी फिल्में रिलीज करने का कोई संकेत नहीं दिया है। ऐसे में अक्षय का एलान दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने का श्रेय लेने की जल्दबाजी नजर आ रहा है।

अक्षय कुमार जब ट््िवटर पर अपनी फिल्म ‘बेल बॉटम’ के 19 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शन की घोषणा कर रहे थे तब महाराष्ट्र में सिनेमाघर खोलने को लेकर सरकार विचार विमर्श में ही उलझी थी। मंत्रिमंडल की बैठक हुए चार दिन हो चुके थे। सूबे में कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध शिथिल करने पर लगभग सहमति भी बन चुकी थी। रविवार को इस बारे में आदेश जारी होना था, मगर नहीं हुआ। अभी महाराष्ट्र में सिनेमाघर पूरी तरह बंद हैं। मंत्रिमंडल बैठक में सहमति के बाद रविवार के बजाय सरकार ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में सिनेमाघर के साथ स्कूल और कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे।

ऐसी स्थिति में अक्षय कुमार द्वारा ट्वीट कर इस बात की घोषणा करना हैरानी पैदा कर रहा है कि उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम’ 19 अगस्त को 3डी प्रारूप में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। क्या अक्षय कुमार जल्दी में हंै? यह काम अक्षय पहले भी ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज के जरिए करना चाहते थे, जिसकी एक साल में कई बार रिलीज की घोषणाएं की जा चुकी हैं। मगर यह फिल्म आज तक रिलीज नहीं हुई है। यह सच है कि कोरोना के कारण सिनेमाघरों के बंद होने का सबसे ज्यादा असर अक्षय पर हुआ है।

वही ऐसे हीरो हैं जिनकी साल में कम से कम तीन फिल्में रिलीज होती रही हैं। दरअसल इस समय बॉलीवुड की निगाहें इस बात पर लगी हैं कि कोरोना के चलते बंद सिनेमाघर किस स्टार की फिल्म से शुरू होंगे। कौन स्टार इतना मजबूत है जो दर्शकों को सिनेमाघर में वापस लेकर आएगा। अक्षय कुमार लगातार कोशिश कर रहे हैं दर्शकों को सिनेमाघर में वापस लाने का श्रेय उन्हें मिले। सलमान की ‘राधे’ और अक्षय की ‘सूर्यवंशी’ में यह होड़ देखने को मिल चुकी है। ‘राधे’ रिलीज होकर बुरी तरह असफल रही और इसने सलमान की साख को कमजोर किया। सिनेमाघरों को बंद रखने की महाराष्ट्र सरकार की घोषणा से एक बार फिर 15 अगस्त को सिनेमाघरों के सूने रहने की संभावना खड़ी हो गई है। हो सकता है सरकार 15 अगस्त से एक दो दिन पहले सिनेमाघरों को खोलने की घोषणा करे। मगर ऐसे में भी सिनेमाघरों में दर्शक आएंगे?

दरअसल 50 फीसद क्षमता के साथ राज्यों ने अपने सिनेमाघरों को तो खोल दिया है, मगर बॉलीवुड का कोई भी बड़ा निर्माता आधी क्षमता के साथ खुले सिनेमाघरों में अपनी महंगी फिल्म नहीं लगाना चाहता। अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ की तरह आदित्य चोपड़ा ने भी जोखिम उठाकर 12 मार्च को ‘संदीप और पिकी फरार’ रिलीज की थी और तगड़ा नुकसान उठाया। आदित्य चोपड़ा ने सबक सीखा और तुरंत ‘बंटी और बबली’ समेत अपने पांच फिल्मों की रिलीज स्थगित कर दी थी।