बॉबी देओल, हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र के छोटे बेटे हैं। इस बात का नुकसान बॉबी को उनके एक्टिंग करियर में हुआ है। देओल परिवार में तीन पीढ़ियां एक्टिंग लाइन में हैं और इस वक्त हर कोई अपने करियर में अच्छा काम कर रहा है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब बॉबी को उनके पिता के कारण परेशानी उठानी पड़ती थी। एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोग उनकी तुलना उनके पिता धर्मेंद्र से करते थे।

एक बार एक इंटरव्यू में बॉबी ने स्टार किड होने और इसके नुकसान के बारे में बात की थी। नेपोटिज्म की बहस के बीच बॉबी ने खुलासा किया था लगातार उनकी तुलना पिता धर्मेंद्र और भाई सनी देओल से की जाती थी।

सनी ने कहा था, “शुरुआत में ये फायदा होता था, लेकिन बाद में सब आपके हार्ड वर्क, टैलेंट और किस्मत पर निर्भर करता है। ऐसे कई एक्टर्स हैं जो हर शुक्रवार को आते हैं और गायब हो जाते हैं। मुझे लगता है कि जो नए लोग इंडस्ट्री से नहीं हैं, उन्हें एक फायदा है। दर्शक कुछ भी उम्मीद नहीं करते। मेरी तुलना सिर्फ मेरे पिता से ही नहीं बल्कि मेरे भाई से भी की गई।”

आपको बता दें कि बॉबी के कई सालों के करियर में उन्होंने केवल 4 हिट फिल्में दी। लेकिन इस वक्त वह अपनी फिल्म Animal के लिए सुर्खियों में हैं। उनके लिए ये फिल्म बड़ी हिट साबित होने वाली है। उनके को-एक्टर अनिल कपूर ने एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा था कि ये फिल्म बॉबी को सुपरस्टार बना देगी। इस फिल्म के लिए बॉबी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसके लिए बॉबी ने खुद को फैंस का आभारी बताया है।

आईएएनएस के साथ बात करते हुए हाल ही में बॉबी ने कहा, “मुझे लगता है कि भगवान मुझ पर और मेरे परिवार पर सचमुच मेहरबान रहे हैं। मेरे भाई की सफलता, मेरे पिता, उन्हें इतना प्यार मिला और मेरी फिल्म आई और यह आश्चर्यजनक है कि देओल्स को कितना प्यार मिल रहा है। यह बिल्कुल आश्चर्यजनक है।”