बेगम जान उर्फ विद्या बालन को हम सभी ने ट्रेलर में लड़ते हुए देखा है, जब वो अपने कोठे को खाली करने से मना कर देती हैं और उसके लिए हाथों में बंदूक भी उठा लेती हैं। इससे पहले निर्माताओं ने प्रेम में तोहरे और अजादियां गाने को रिलीज किया था। इसके बाद 4 अप्रैल को तीसरा गाना ओ रे कहारो रिलीज किया गया है। इसमें विद्या के किरदार का एक और रूप देखने को मिलता है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे निर्दयता से वो अपने कोठे की दूसरी महिला पर हाथ उठाती हैं और उसकी मर्जी के बिना रात के लिए उसे तैयार करती हैं। यह सब किसलिए? ताकि उनके कोठे की महिलाएं अपनी लड़ाई को खुद लड़ सकें और मजबूत बनें। इस गाने में विद्या पूरी तरह से कोठे चलाने वाली लग रही हैं।

इस गाने में दिखाया गया है कि कोठे की महिला को हर दिन किस तरह के संघर्षों से गुजरना पड़ता है। इस गाने में फिल्म की झलक साफ नजर आ रही है। वहीं कौशर मुनीर के लिखे गाने आपको कंपा देंगे। इस गाने को कल्पना पटवारी और अलत्मश फरीदी ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया है। फिल्म की बात करें तो इस फिल्म के जरिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। उनका मानना हे कि यह फिल्म इंडस्ट्री में एक नया फोकस लाएगी। यह जिंदा रहने की कहानी है। वो मनुष्य हैं जिनकी एक आचार संहिता है, परिवार है, रिलेशनशिप हैं। यह बहुत गलत होगा अगर उनके साथ भेदभाव किया जाए या उन्हें समाज के दबे कुचले वर्ग में रखा जाए।

इस फिल्म को महेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। यह भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की दांस्ता को बयां करने वाली फिल्म है। यह श्रीजीत की बंगाली फिल्म राजकहिन का हिंदी रीमेक है। हाल ही में इसका बिहाइंड द सींस वीडियो रिलीज किया गया था। वीडियो में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन, गौहर खान, रिजवाना चौहान और रिधीमा तिवारी को फिल्म के बारे में बातचीत करते और सीन्स के लिए एक्ट करते देख सकते हैं।

कुल 2 मिनट 39 सेकेंड के इस वीडियो में विद्या बालन कहती हैं कि बेगम जान एक अच्छी लीडर इसलिए है क्योंकि वह मजबूत है, बहादुर है, वह संवेदनशील है। उनके अंदर वह सारी योग्यताएं हैं जो किसी भी लीडर के अंदर होनी चाहिए। इस वीडियो में आप उन कई सीन्स को शूट करने का तरीका देख पाएंगे जिन्हें देक कर शायद आपने सोचा हो कि इन्हें कैसे शूट किया गया था।