C

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान की जान के पीछे पड़ा है। इस गैंग ने कुछ महीने पहले सलमान के घर के बाहर फायरिंग करवाई थी और अब एक बार फिर भाईजान को चेतावनी दी है। बिश्नोई गैंग कई सालों से भाईजान के पीछे पड़ा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि केवल सलमान ही ऐसे नहीं हैं, जिन्हें गैंगस्टर से खतरा है, इनसे पहले भी कई सितारों को अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर से धमकियां मिल चुकी हैं और दो की बेरहमी से हत्या भी की गई।

शाहरुख खान

साल 1990 में शाहरुख खान को गैंगस्टर अबू सलेम से धमकी मिली थी। वो चाहता था कि शाहरुख खान उनके करीबी की फिल्म में काम करें और जब एसआरके नहीं माने तो वो उनपर दबाव बनाने लगा। शाहरुख ने बहुत ही हिम्मत से उसका सामना किया था।

राकेश रोशन

फिल्म ‘कहो न प्यार है’ की सफलता के बाद उन्हें मनी एक्सटॉर्शन के लिए कॉल आया था। इसके बाद राकेश पर मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित उनके ऑफिस के बाहर अंडरवर्ल्ड के गुर्गों ने गोलियां चलाई थी, जो उनके बाएं हाथ पर लगी थी, जबकि दो गोलियां उनके सीने को छूकर निकली थीं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अक्षय कुमार ने अपने घर के नौकर को नौकरी से निकाला था, जिसके बाद एक रवि पुजारा नाम के शख्स ने खुद को गैंगस्टर बताते हुए उन्हें धमकी भरे कॉल किए थे और कहा था कि उन्होंने अपने नौकर को निकालकर अच्छा नहीं किया।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या

जो गैंग सलमान खान के पीछे पड़ा है उसी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मामला साल 2022 का है, हत्या से पहले उन्हें धमकियों भरे कॉल आ रहे थे।

गुलशन कुमार को गोलियों से किया था छलनी

1997 में गुलशन कुमार को मंदिर के बाहर गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारा था। ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने ही करवाई थी। मामला रंगदारी का ही था, गुलशन कुमार ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उन्हें गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी गई थी।