सैफ अली खान और उनके परिवार पर हुए हमले ने इस साल की शुरुआत में खूब सुर्खियां बटोरीं थी। ये उनके परिवार पर होने वाला पहला हमला नहीं था, बल्कि कुछ साल पहले उनकी बहन सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमु के साथ भी उनके घर पर ऐसा ही कुछ हुआ था। एक नए इंटरव्यू में, सोहा ने उस घटना को याद किया जब उनके साथ कुछ बुरा होते-होते रह गया।

हॉटरफ्लाई के साथ इंटरव्यू में सोहा ने बताया कि एक बार कुणाल खेमू ने एक आवाज सुनी और वो उठ गए। उन्होंने देखा कि एक आदमी उनके घर में घुस आया था और उनके बेडरूम में था। कुणाल की उस घुसपैठिए से हाथापाई हुई और वो बालकनी से गिर गया। सोहा ने उस डरावने अनुभव को याद करते हुए मुंबई और दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में भी बात की।

सोहा ने कहा, “मुंबई में, हमारे घर में चोरी हुई। कुणाल ने चोर को पकड़ लिया और उसे जेल ले गए। चोर हमारे बेडरूम में था। हम सो रहे थे, सुबह के 4 बज रहे थे। हमें एक आवाज सुनाई दी, लेकिन मुंबई में अक्सर ऐसी आवाजें सुनाई देती हैं, इसलिए हमने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन कुणाल को लगा कि उसे देखना चाहिए, वो बहुत चौकन्ना था। उसने कमरे में इधर-उधर देखना शुरू किया और पर्दा उठाया, तो वहां एक आदमी खड़ा था जिसने अपने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था।”

सोहा ने आगे कहा, “कुणाल ने उसे लात मारी और वे बालकनी में गिर गया। मैं कमरे में थी और पुलिस का नंबर याद करने की कोशिश कर रही थी। मैंने पुलिस को फोन किया और उन्होंने फोन उठाया। तब तक कुणाल वापस अंदर आ गया और बोला, ‘मुझे लगता है कि वो मर चुका है।’ वो आदमी असल में बालकनी से गिर गया था। वो मरा नहीं था, लेकिन उसकी पीठ में चोट लग गई थी। वो हिल नहीं पा रहा था और तभी पुलिस आ गई।

यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: ‘सैयारा’ से ‘कुली’ तक, इस हफ्ते घर बैठे देखें ये बेहतरीन फिल्में, ओटीटी पर हो रहीं स्ट्रीम

इस साल की शुरुआत में, एक आदमी सैफ और उनकी पत्नी करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर में लूटपाट के इरादे से घुस गया था। जब सैफ से उसका आमना सामना हुआ तो दोनों में हाथापाई हो गई और उसने सैफ पर चाकू से कई वार किए। इसके बाद वो भाग गया और सैफ को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  

यह भी पढ़ें: Mirai Movie Review: एक्शन से भरी है ‘मिराई’, सूपरहीरो बने तेजा सज्जा के अभिनय ने जीता दिल

हमले के बाद ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, सैफ ने कबूल किया कि पहले वो सुरक्षा को लेकर लापरवाह थे, लेकिन घुसपैठ के बाद उन्होंने इसे और गंभीरता से लिया।