प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स (WAVES) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के नायकों को समर्पित एक खास म्यूजिकल प्रोग्राम ‘शौर्य धुन’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत 4 अगस्त को हुई और यह 7 अगस्त तक चला। चार दिन के इस प्रोग्राम में भारत के चार प्रमुख अर्धसैनिक बलों के बैंड ने अपनी परफॉरमेंस से देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद किया। वीर जवानों की यह परफॉरमेंस वेव्स ओटीटी पर भी लाइव स्ट्रीम हुई।

‘शौर्य धुन’ कार्यक्रम की शुरुआत 4 अगस्त को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के बैंड से हुई। इसके बाद 5 अगस्त को सशस्त्र सीमा बल (SSB), 6 अगस्त को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और 7 अगस्त को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बैंड ने अपनी परफॉरमेंस दी। प्रसार भारती ने वेव्स के जरिये इस प्रोग्राम को लाइव देश-दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया।

बता दें कि वेव्स ओटीटी पर देशभक्ति और ऐतिहासिक विषयों पर बेस्ड तमाम कंटेंट मौजूद हैं, जो भारत की संघर्ष गाथा, विरासत और जज़्बे को दिखाते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर इंडियाज स्ट्रगल फॉर फ्रीडम से लेकर भारत एक खोज, सरदार, गांधी, बागी की बेटी जैसी चर्चित फिल्में और डॉक्यूमेंट्री का काफी अच्छा कलेक्शन मौजूद है, जो भारत की जर्नी को गहराई के साथ दिखाता है।

प्रसार भारती द्वारा नवंबर 2024 में लॉन्च किये गए वेव्स ओटीटी ने कुछ ही महीनों के अंदर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली। खासकर दूरदर्शन के पुराने सीरियल्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वेव्स की ‘डीडी नॉस्टैल्जिया’ प्लेलिस्ट में अनुपम खेर और पूजा भट्ट की दमदार एक्टिंग वाला शो ‘डैडी’, सुरेखा सिकरी और इरफान खान के अभिनय से सजा ‘सांझा चूल्हा’, मुकेश खन्ना का यादगार सीरियल ‘चुन्नी’, पल्लवी जोशी और आर माधवन का ‘आरोहण’, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का डेब्यू सीरियल ‘फौजी’ और दूरदर्शन के ऐतिहासिक सीरियल ‘चाणक्य’ आदि मौजूद है, जिनको फ्री में एन्जॉय किया जा सकता है।

स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को यूजर ने बोला ‘डोंगरी का छपरी’, भड़कीं एक्ट्रेस ने दिया जवाब