Movies Based On Siblings: बी-टाउन की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट जल्द अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। उनकी यह मूवी अगले महीने बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज 15 सितंबर को इस फिल्म के पहले गाने ‘चल कुड़िए’ का टीजर रिलीज किया गया, जिसे दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज दी है।
आलिया और वेदांग रैना स्टारर यह मूवी भाई-बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देने वाली है। हालांकि, बॉलीवुड में ये कोई पहली फिल्म नहीं है, जो भाई-बहन को लेकर बनी है। इससे पहले भी कई मूवीज आ चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी ‘जिगरा’ से पहले उन फिल्मों को देखना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप उन्हें ओटीटी पर कहां देख सकते हैं।
सरबजीत
ऐश्वर्या राय, रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा स्टारर यह फिल्म सरबजीत सिंह की बायोपिक है, जिसमें एक्टर ने उनका रोल प्ले किया है और ऐश्वर्या ने सरबजीत की बहन का। फिल्म में देखने को मिला था कि कैसे पाकिस्तान की सरकार ने सरबजीत को पकड़कर जेल में डाल दिया था और उसकी बहन ने उसे बचाने के लिए अपनी जी-जान लगा दी थी। इस मूवी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
रक्षा बंधन
साल 2022 में रिलीज हुई आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। ये फिल्म भी भाई-बहन पर बनी है, जिसे देखने के बाद लोग इमोशनल हो गए थे। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।
हम साथ-साथ हैं
साल 1999 में आई सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ बहुत से लोगों ने देखी होगी, लेकिन आज भी ये मूवी टीवी पर आती है, तो लोग इसे फिर से देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। ये मूवी भी भाई-बहन के रिश्तों पर बनी है, जिसमें सलमान खान समेत कई सेलेब्स है। इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
इकबाल
श्रेयस तलपड़े और नसीरुद्दीन शाह स्टारर यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में देखने को मिला था कि कैसे एक बहन अपनी भाई की क्रिकेटर बनने में मदद करती है और उसे सपोर्ट करती है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। इसके साथ ही ये मूवी आपको यूट्यूब पर भी आसानी से मिल जाएगी।