सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन के मौके पर एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर जारी किया जा चुका है। फिल्म से भाईजान के किरदार की पूरी झलक देखने को मिली है, और फिल्म की रिलीज डेट को भी जारी किया जा चुका है। आइए जानते हैं कि फिल्म के टीजर वीडियो में क्या कुछ खास देखने को मिला।
अपूर्वा लाखिया की निर्देशित बैटल ऑफ गलवान को सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में भाईजान लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग के दौरान का एक फोटो भी सलमान ने इंस्टाग्राम पर पहले शेयर किया था। फाइनली अब फिल्म के टीजर से पर्दा उठ चुका है।
बैटल ऑफ गलवान के टीजर में क्या देखने को मिला?
सलमान खान के फैंस आज उन्हें सुबह से जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं, और सलमान ने फैंस को सरप्राइज गिफ्ट फिल्म के टीजर वीडियो के साथ दे दिया है। बैटल ऑफ गलवान फिल्म के टीजर में सलमान अभी तक के अपने सबसे दमदार किरदार में नजर आए हैं। मूवी में उन्हें भारतीय सेना के अफसर की भूमिका में दिखाया गया है। टीजर को इस हिसाब से फिल्माया गया है कि सलमान की नजरें सीधा दर्शकों से बात करती नजर आती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर मेरी वजह से चल रही है’, ‘दृश्यम 3’ छोड़ने पर ये थे अक्षय खन्ना के बोल? प्रोड्यूसर ने किया दावा
टीजर में भाईजान की ताकतवर झलक और दमदार डायलॉग सीधे दिलो दिमाग पर असर छोड़ते हैं। टीजर वीडियो में ‘मौत से क्या डरना…’ डायलॉग ने भी खासा ध्यान खींचा है। इतना ही नहीं, टीजर की शुरुआत ही कुछ चुनिंदा दमदार डायलॉग के साथ होती है। चंद मिनट पहले रिलीज हुए टीजर को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया लगातार देते नजर आ रहे हैं, और सलमान के अवतार की तारीफ कर रहे हैं।
सलमान खान ने इस फिल्म को खुद प्रोड्यूस किया है। रिलीज डेट की बात करें, तो मूवी 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी के साथ यह साल 2026 की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
