बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह मूवी अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है, जिसका टीजर दिसंबर में जारी किया गया था। अब इस फिल्म के टीजर को देखने के बाद पड़ोसी देश चीन में हलचल मच गई है। दरअसल, फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर बनी है। ऐसे में अब इसका टीजर देखने के बाद चीन के अखबार द ग्लोबल टाइम्स ने इस मूवी के टीजर पर एक लंबी रिपोर्ट प्रकाशित की है।

ग्लोबल टाइम्स में लिखा गया कि कोई भी सिनेमैटिक क्रिएटिविटी बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई कहानी इतिहास को फिर से नहीं लिख सकती या फिर चीन के संप्रभु क्षेत्र की रक्षा करने के PLA (चीन की सेना) के संकल्प को हिला नहीं सकती।

बता दें कि इस मूवी में सलमान ने कर्नल बिक्कुमाला संतोष बाबू का रोल निभाया है। ऐसे में ग्लोबल टाइम्स ने कर्नल संतोष बाबू के बारे में कहा कि यह एक ऐसा रोल है, जिसके बारे में भारतीय मीडिया ने दावा किया था कि 2020 के गलवान घाटी संघर्ष में उनकी तथाकथित अहम भूमिका थी और उन्होंने मीडिया का ध्यान खींचा था।

यह भी पढ़ें: जूनियर NTR को मिली ऐतिहासिक जीत, बिना इजाज़त नाम-फोटो के इस्तेमाल पर रोक

वहीं, चीनी मिलिट्री एक्सपर्ट सॉन्ग झोंगपिंग ने सोमवार को ग्लोबल टाइम्स को बताया कि राष्ट्रवादी भावना भड़काने के लिए भारत का फिल्मों, खासकर बॉलीवुड फिल्मों का इस्तेमाल करना कोई हैरानी की बात नहीं है, यह एक गहरी सांस्कृतिक और राजनीतिक परंपरा को दिखाता है। सॉन्ग ने आगे कहा कि फिल्में घटनाओं को कितना भी ड्रामैटिक या बढ़ा-चढ़ाकर पेश करें। सॉन्ग ने दावा किया कि भारत के सैनिकों ने पहले बॉर्डर पार किया था और PLA (चीन की सेना) ने कानून के मुताबिक चीन के इलाके की रक्षा की।

भारत के 20 सैनिकों ने दिया था बलदान

बता दें कि 15-16 जून की रात पैट्रोलिंग पॉइंट 14 पर डिसएंगेजमेंट प्रक्रिया के दौरान चीनी सैनिकों ने विश्वासघात कर भारतीय दल पर हमला किया था। इस हमले में उन्होंने लोहे की छड़ें, पत्थर और कीलदार डंडे इस्तेमाल किए गए। इस हमले में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे, जिसमें कर्नल संतोष बाबू भी थे।

हमले के बाद भारत ने अपने सैनिकों की हानि स्वीकार की, लेकिन चीन काफी समय तक इस पर पर्दा डालता रहा। बाद में चीन ने आधिकारिक तौर पर 4 सैनिकों की मौत स्वीकारी, लेकिन कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों मारे गए थे। इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर उस समय वायरल हुए थे।

कब रिलीज होगी ‘बैटल ऑफ गलवान’

सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग जुलाई 2025 में शुरू हुई थी। इसका पहला शेड्यूल लद्दाख में हुआ और दूसरा शेड्यूल मुंबई में हुआ था। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और इसमें सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं, सपोर्टिंग कलाकारों में अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया, विपिन भारद्वाज, हीरा सोहल समेत कई कलाकार शामिल हैं। यह मूवी 17 अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: जान से मारने की धमकियां मिली’, अभिनेता इमरान खान का दावा- मामा आमिर को देश से भगाने की कोशिश…