सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। टीजर रिलीज के बाद से ही मूवी को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। सलमान खान ने फिल्म के गाने से जुड़ा बड़ा अपडेट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शेयर किया है। आइए जानते हैं कि पोस्ट में क्या कुछ देखने को मिला है?

सलमन के फैंस उन्हें प्यार से भाईजान कहते हैं। इन दिनों सभी की नजरें बैटल ऑफ गलवान पर है, क्योंकि पिछले साल सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद सलमान समेत फैंस को भी इस मूवी से काफी उम्मीद है। इस बीच सलमान के हालिया पोस्ट ने फैंस को और ज्यादा खुश होने की वजह दे दी है।

कब रिलीज होगा बैटल ऑफ गलवान का गाना?

बॉर्डर 2 की रिलीज के बीच सलमान खान ने सभी को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। जहां हर किसी के बीच सनी देओल की फिल्म की चर्चा चल रही है। इस बीच अचानक सलमान खान फैंस को सरप्राइज देते हुए गाने का प्रोमो वीडियो शेयर कर दिया। सलमान खान ने इंस्टग्राम पर बैटल ऑफ गलवान फिल्म के गाने का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि इसे कल यानी शनिवार के दिन रिलीज किया जाएगा। फिल्म के गाने का नाम ‘मातृभूमि’ है, और इसके बारे में एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मातृभूमि’ कल रिलीज होगा।’

यह भी पढ़ें: Palash Muchhal: शादी रद्द होने के बाद फिर विवादों में आए पलाश मुच्छल, 40 लाख की धोखाधड़ी का लगा आरोप

मातृभूमि का टीजर वीडियो 15 सेकंड का है, जिसमें कुर्बानी, हिम्मत और देश के प्रति बेइंतहा प्यार की झलक दिखाई देती है। गाने का म्यूजिक बिगुल की आवाज से शुरू होता है और हर मुश्किल के बीच तिरंगा मजबूती से खड़ा दिखाया गया। बैटल ऑफ गलवान के टीजर वीडियो में भारतीय जवानों के जज्बे को साफतौर पर दिखाया गया है। टीजर ने गाने को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम किया है। गणतंत्र दिवस से पहले 24 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा।