Batla House Trailer Release: जॉन अब्राहम स्टारर ‘बटला हाउस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद अब लोगों को बटला हाउस की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ‘बटला हाउस’ के जरिए जॉन अब्राहम ने एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म की कहानी साल 2008 में दिल्ली के जामिया नजर में पुलिस द्वारा किये गए टूरिस्ट्स के विवादित एनकाउंटर पर आधारित है। ट्रेलर में जॉन का एक्शन और एक्टिंग देखकर फैन्स तारीफ किये बिना नहीं रह पा रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि ऑफिसर संजय कुछ स्टूडेंट्स का एनकाउंटर कर देते हैं। हालांकि बाद में एक सीनियर पुलिस अधिकारी कहते हैं कि उन्होंने संजय को सिर्फ जांच करने का आधिकार दिया था, एनकाउंटर का नहीं। संजय के खिलाफ जनता सड़कों पर मोर्चा खोल देती है। वहीं अब बात संजय की नौकरी पर भी आ जाती है। हालांकि संजय और उनकी पत्नी हार नहीं मानते हैं। तो कैसे संजय खुद को साबित कर पाएंगे बेगुनाह? यही फिल्म का राज है।
6 जुलाई को ‘बटला हाउस’ फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर को पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। जॉन की फिल्म के टीजर में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला था। टीजर में रात के अंधेरे में ताबड़तोड़ बरसती गोलियों की आवाज सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। फिल्म के ट्रेलर को अबतक 14 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। जॉन अब्राहम ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ”देश का सबसे चर्चित पुलिस अधिकारी, एक एनकाउंटर से सब बदल दिया। 11 सालों के बाद वह अपनी रियल कहानी के साथ वापस आया है। #बटला_हाउस।”
बता दें कि फिल्म में जॉन फिल्म में संजीव कुमार यादव का रोल अदा कर रहे हैं, जो कि इस एनकाउंटर का नेतृत्व कर रहे थे। फिल्म की टैग लाइन इंडियाज मोस्ट डेकोरेटेड/कंट्रोवर्सियल कॉप है। फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जिसने 70 एनकाउंटर, 30 केस में 22 की गुत्थी सुलझाई और 9 गेलन्ट्री (वीरता) अवॉर्ड भी अपने नाम किये। जॉन अब्राहम की फिल्म में मृणाल ठाकुर भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) के मौके पर रिलीज होगी। इसी दिन अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और प्रभास की ‘साहो’ भी रिलीज हो रही है।