Bappi Lahiri Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा के मशहूर गायक बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की आज यानी 27 नवंबर को बर्थ एनिवर्सिरी है। आज से 71 साल पहले 1952 पंश्चिम बंगाल में उनका जन्म हुआ था और 15 फरवरी 2022 को मुंबई में उनका निधन हो गया था। उनकी गायकी के साथ-साथ उनका स्टाइल काफी हटके था। चाहे वो उनका डिस्को स्टाइल म्यूजिक हो या फिर गोल्ड की ज्वेलरी। उनके गोल्ड को लेकर वह काफी चर्चा में भी रहते थे, लेकिन बता दें कि हॉलीवुड स्टार को देखने के बाद वो इतने इंस्पायर हो गए थे कि उन्होंने भी सोने की मोटी-मोटी चेन और अंगूठियां पहननी शुरू कर दी थी।
बप्पी हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को खूब पसंद करते थे और उन्हीं के कारण बप्पी को भी गोल्ड पहनना का शौक चढ़ा था। ये बात खुद बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा था, “मैं हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली को काफी पसंद करता था। मैंने देखा था कि वह हमेशा एक सोने की चेन गले में पहना करते थे। मुझे उनका वो अंदाज काफी पसंद आया था।” बप्पी ने ये भी बताया था कि उनके पास 754 ग्राम गोल्ड और 4.6 किलो चांदी है। बता दें कि बप्पी लहरी को गोल्ड मैन भी कहा जाता था।
गौरतलब है कि बप्पी लहरी ने साल 1974 में बंगाली फिल्म ‘दादू’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और इस फिल्म के गाने लता मंगेशकर ने गाए थे, जो उस वक्त मशहूर सिंगर बन चुकी थीं। इसके बाद ‘नन्हा शिकारी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर ‘जख्मी’ फिल्म ‘आओ तुम्हें चांद पे ले जाएं’ से धीरे-धीरे इंडस्ट्री के डिस्को किंग बन गए।
उन्होंने 1983 में आई मिथुन चक्रवर्ती की ‘डिस्को डांसर’ के गीत ‘आई एम ए डिस्को डांसर’, ‘जिमी जिमी आजा आजा’ गीत गाए, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया और आज भी करते हैं।
राजनीति में भी आजमाया था हाथ
बता दें कि गाने ही नहीं बल्कि बप्पी लहरी को साल 2014 में भाजपा ने पश्चिम बंगाल की श्रेरामपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि वो हार गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…