बांग्लादेश की स्थिति इन दिनों बदतर हो गई है। वहां, पर हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में घुसकर खूब लूटपाट की। वहां पर आलम ये है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना तक को इस्तीफा देकर भागना पड़ा। देश में लोगों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि सांस लेना भी दुसुआर हो गया है। लोगों का ये आतंक अब हिंदू-मुस्लिम में तब्दील होता जा रहा है। हिंदुओं के साथ जादती की जा रही है। उनके मंदिरों को तोड़ा फोड़ा जा रहा है। घर की महिलाओं को साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर अब एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चिंता जाहिर की है। वहां की स्थिति को देखकर उनका दिल टूट गया है। उन्होंने नई सरकार से हालात ठीक होने की उम्मीद जताई है। साथ ही ‘कठिनाइयों’ का सामना करने वालों के लिए प्रार्थना की है।

दरअसल, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया एक्स यानी कि ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रही हिंसा के बारे में सुनकर दिल टूट गया है। लोग मारे जा रहे हैं, परिवारों को अपनी जगह छोड़ना पड़ रहा है, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और मंदिरों को तोड़ा और जलाया जा रहा है।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे नई सरकार से उम्मीद जताते हुए लिखा,’नई सरकार से उम्मीद है कि वो इस हिंसा को रोकने और अपने लोगों को सुरक्षा देने के लिए उचित कदम उठाएगी। कठिनाइयों का सामना कर रहे लोगों के लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना।’

सोनू सूद समेत रवीना टंडन भी दे चुकी रिएक्शन

आपको बता दें कि प्रीति जिंटा से पहले बांग्लादेश की हिंसा को लेकर सोनू सूद और रवीना टंडन ने भी रिएक्शन दिए थे। उन्होंने वहां पर हो रही हिंसा की निंदा की थी। सोनू सूद ने एक्स पर बांग्लादेश की हिंदू महिला का वीडियो साझा किया था, जिसमें वो अपना दर्द बयां कर रही थीं। इसे शेयर करने के साथ ही एक्टर ने भारतीयों को वहां से वापस लाने की बात कही थी। एक्टर ने कहा था कि बांग्लादेश से भारतीयों को वापस लाना चाहिए ताकि वो अपनी अच्छी जिंदगी को फिर से जी सकें। उन्होंने भारतीय सरकार की तारीफ भी की थी कि वो सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रही है। साथ ही हर भारतीय का कर्तव्य भी बताया था।

इसके साथ ही अगर रवीना टंडन के रिएक्शन की बात की जाए तो उन्होंने हिंसा की निंदा की थी और पीड़ितों के साथ होने की बात कही थी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि सभी लोग अधिकारों, सम्मान, अत्याचार और रक्षा के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने कहा था कि हिंसा झेल रहे लोगों की पीड़ा के आगे किसी को चुप नहीं रहना चाहिए। वहीं, बांग्लादेश विवाद पर सलमान खुर्शिद ने विवादित कमेंट किया था, जिस पर रजा मुराद उन्हें घेरते दिखे थे और भारतीय आर्मी की खूब तारीफ की थी।