Bhojpuri Song on Sawan: सावन का पवित्र माह समापन के करीब आ गया है, रक्षा बंधन के त्यौहार के साथ सावन खत्म हो जाता है और भादो लग जाता है। मगर सावन के पूरे महीने बोल बम की धूम रहती है। शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहती है। सड़कों पर कांवड़िये नजर आते हैं।

पूरे महीने शिवजी के भजन और बोल बम गाने खूब सुने और देखे जाते हैं, खासकर भोजपुरी गानों का काफी क्रेज रहता है। कावंड़िए अपने सफर में भी भोजपुरी गानों को बजाते हुए सफर पूरा करते हैं।

खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह, अक्षरा सिंह, अरविंद अकेला कल्लू समेत तमाम भोजपुरी स्टार्स के बोल बम गानों से यूट्यूब भरा है और इन गानों को मिलियन्स में व्यूज मिलते हैं।

15 August 2025: ‘तिरंगे के सम्मान में’- स्वतंत्रता दिवस से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का देशभक्ति गीत

इस बीच दिनेश लाल निरहुआ का एक गाना खूब वायरल हो रहा है, गाने के बोल हैं- बम बम बोल रहा है काशी। ये गाना फिल्म ‘बम बम बोल रहा है काशी’ से है।

इस गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ कल्पना और रजनीश ने अपनी आवाज दी है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, ये गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी चैनल पर स्ट्रीम किया गया है।

Huma Qureshi Net Worth: लग्जरी लाइफ जीती हैं हुमा कुरैशी, मेहनत से खड़ा किया है मुंबई में शानदार बंगला, जानें नेट वर्थ

इस फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, अंतरा बनर्जी, मनोज टाइगर, संजय पांडे, सीमा सिंह जैसे कलाकार हैं।

गाना 7 जुलाई 2016 को अपलोड किया गया था और अब तक इसे 3.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

यहां देखें गाना: