Bala, Marjaavaan, Housefull 4, Pagalpanti Box Office Collection Live Updates: Ayushmann Khurrana की फिल्म Bala का ये तीसरा हफ्ता है और ये 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है। शुक्रवार को इस मूवी ने 1.35 करोड़ रुपए की कमाई के साथ शतक लगाया था। अब शनिवार का आंकड़ा ये बताएगा कि आयुष्मान अपनी ही फिल्म ड्रीम गर्ल जिसने 140 करोड़ कमाए थे, का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं। हालांकि ये फिल्म का तीसरा वीकेंड है। वैसे वीकेंड के लिहाज से देखें तो शुक्रवार को रिलीज हुई पागलपंती भी कुछ खास दर्शकों को हंसा नहीं पाई। इसके अलावा हाउसफुल 4 भी अब लगभग थिएटर से उतरने की ओर ही है। हां मरजावां भी थोड़ा बेहतर कमाई करके 50 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर सकती है।
Marjaavaan Box Office Collection Day 9:50 करोड़ भी नहीं कमा सकी मरजावां
सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और तारा सूतारिया की फिल्म ‘मरजावां’ को रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म ने 50 करोड़ की भी कमाई नहीं की है। रविवार को एक और उम्मीद है उसके बाद इसकी कमाई में और गिरावट आना तय है। बॉक्स आफिस कलेक्शन में इस फिल्म ने पहले शुक्रवार को 7.03 करोड़, फिर शनिवार को 7.21 करोड़, पिछले रविवार को 10.18 करोड़, सोमवार को 4.15 करोड़, मंगलवार को 3.61 करोड़, बुधवार को 3.16 और गुरुवार को 2 से ढाई करोड़ और शुक्रवार को भी 2 करोड़ रुपये की कमाए थे। कल यानी शनिवार को भी मूवी ने 4 करोड़ की कमाई की। इस तरह अब तक ये फिल्म तकरीबन 44 करोड़ ही कमा सकी है।
Housefull 4 box office collection Week 5: कमाई में अब 75 प्रतिशत की बड़ी गिरावट
अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 जिसने हाल ही में कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ पार किया है इस शुक्रवार कमाई में 75 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। हालांकि मूवी अब रिलीज के पांचवें वीकेंड में है। अब शनिवार के आंकड़े ही बता पाएंगे कि और कितने दिन ये बॉक्स आफिस पर टिक पाएगी। फहद समजी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 135.86 करोड़ की कमाई की थी, उसके बाद दूसरे हफ्ते में 48.07 करोड़, तीसरे हफ्ते में 16.27 करोड़ और चौथे हफ्ते में 3.85 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
Pagalpanti Box Office Collection Day 2: पिट गई पागलपंती
अब बात करें इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म पागलपंती की। जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुल्कित सम्राट की इस कॉमेडी फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया। बड़े स्टार्स की भीड़ और खराब स्टोरी लाइन की वजह से क्रिटिक्स ने भी अच्छी रेटिंग नहीं दी। पहले दिन कमाई कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन शनिवार के आंकड़े जो आ रहे हैं उसके अनुसार मूवी ने 25% का कलेक्शन किया। अनुमानत: दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, इस तरह दो दिनों में अनीस बज्मी की मूवी ने सिर्फ 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
पागलपंती को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ दर्शक इसे काफी घटिया और टॉर्चर फिल्म बता रहे हैं तो कई इसे पैसा वसूल भी मान रहे हैं।
पागलपंती को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजाक बना रहे हैं। फिल्म को लेकर काफी नाकारात्मक कमेंट्स आ रहे हैं। फिल्म को टॉर्चर बता रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर हिट मशीन बन चुके आयुष्मान ने फिल्म बाला के साथ बॉक्स ऑफिस पर लगातार 7वीं हिट फिल्म दी है। आयुष्मान का अगला प्रोजेक्ट फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान है जो कि अगले साल रिलीज हो रही है।
अक्षय कुमार हॉउसफुल 4 की सक्सेस के बाद करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ फिल्म गुड न्यूज में नजर आएंगे।
बाला आयुष्मान खुराना की लगातार सातंवी हिट फिल्म है। अपने छोटे से करियर में सफलता की ऐसी मिसाल कायम करने के चलते हर तरफ आयुष्मान की जमकर तारीफ हो रही है। लोग आयुष्मान के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हॉउसफुल 4 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अक्षय की फिल्म ने अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में दर्शक अक्षय के लुक को खासा पसंद कर रहे हैं।
पागलपंती फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला का कॉमिक टाइमिंग शानदार है। फिल्म को इन दोनों कलाकारों की वजह से देखा जा सकता है पर दिक्कत ये है कि दोनों का स्क्रीन टाइम इतना ज्यादा नहीं है कि सिर्फ इन दोनों के चक्कर में फिल्म देखी जा सके।
आयुष्मान के करियर यह तीसरी फ़िल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इसे पहले इस साल आई ड्रीम गर्ल भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। इसके अलावा इससे पहले पिछले साल बधाई हो भी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी।
पागलपंती फिल्म की लीडिंग लेडीज की बात करें तो कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और इलियाना डीक्रूज फिल्म में ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। तीनो का लुक पूरी फिल्म के दौरान काफी शानदार है।
फिल्म पागलपंती की कहानी राजीव कौल, प्रफुल्ल पारेख और अनीस बज्मी ने मिलकर लिखी है। लेकिन फिल्म को देखकर ऐसा लगता है कि मानों तीनों लेखकों ने लगता है कहानी में अपने अपने किरदार सेट कर लिए और ये भूल गए कि इस पर एक फिल्म बननी है जिसे दर्शकों ने पैसे खर्च करके देखना भी है।
पागलपंती के कई जोक्स हंसाते भी हैं लेकिन फिल्म में ऐसे मौके कम ही आते हैं जब आप खुलकर किसी सीन पर हंस सकें। अनीस बज्मी की 'पागलपंती' फिल्म में उन्ही की सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' की छाया देखने को मिलती है। इस फिल्म में डायरेक्शन के मामले में अनीस बज्मी ने अपने पुराने स्टाइल को ही अपनाया है।
जॉन अब्राहम और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के बावजूद ये फिल्म समीक्षकों को लुभाने में असफल रही है। क्रिटिक्स के अनुसार फिल्म में कहानी पूरी तरह मिसिंग है। इसके अलावा फिल्म को बहुत ज्यादा खींचा भी गया है।
बाला के सुपरहिट होने पर आयुष्मान खुराना ने पार्टी दी थी। इस पार्टी में फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा कृति सेनन, राजकुमार राव, बोनी कपूर भी पहुंचे थे। इस दौरान आयुष्मान और राजकुमार राव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बाला के सुपरहिट होने पर आयुष्मान खुराना ने पार्टी दी थी। इस पार्टी में फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा कृति सेनन, राजकुमार राव, बोनी कपूर भी पहुंचे थे।
बाला की सफलता से आयुष्मान काफी खुश हैं। आयुष्मान ने कहा कि ये मेरे लिए बेहद खास फिल्म है क्योंकि ये सेल्फ लव के महत्वपूर्ण मेसेज पर फोकस करती है। दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर जैसी प्रतिक्रिया दी है उसने मुझे काफी प्रभावित किया है।
बॉक्स ऑफिस पर लगातार सातवीं हिट फिल्म देकर आयुष्मान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। आयुष्मान ने फिल्म बाला को मिल रहे प्यार के लिए फैंस का तहे दिल से शुक्रिया किया है।
जॉन अब्राहम और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के बावजूद ये फिल्म समीक्षकों को लुभाने में असफल रही है। क्रिटिक्स के अनुसार फिल्म में कहानी पूरी तरह मिसिंग है। इसके अलावा फिल्म को बहुत ज्यादा खींचा भी गया है।
पागलपंती फिल्म में अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला का कॉमिक टाइमिंग शानदार है। फिल्म को इन दोनों कलाकारों की वजह से देखा जा सकता है पर दिक्कत ये है कि दोनों का स्क्रीन टाइम इतना ज्यादा नहीं है कि सिर्फ इन दोनों के चक्कर में फिल्म देखी जा सके।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान ही इस बात का इशारा कर दिया गया था कि 'दिमाग मत लगाना। फिल्म देखकर भी ये बात समझ में आ जाती है।
पागलपंती के कई जोक्स हंसाते भी हैं लेकिन फिल्म में ऐसे मौके कम ही आते हैं जब आप खुलकर किसी सीन पर हंस सकें। अनीस बज्मी की 'पागलपंती' फिल्म में उन्ही की सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' की छाया देखने को मिलती है। इस फिल्म में डायरेक्शन के मामले में अनीस बज्मी ने अपने पुराने स्टाइल को ही अपनाया है।
आयुष्मान की बैक-टू-बैक हिट फिल्मों का सिलसिला 2017 में बरेली की बर्फ़ी से शुरू हुआ था, जो लगातार जारी है। अगर आयुष्मान के पूरे करियर को देखें तो उन्होंने विक्की डोनर से 2012 में डेब्यू किया था और बाला उनकी तेरहवीं फिल्म है।
8 नवंबर को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला ने पहले हफ्ते में 72.24 करोड़ जमा किये थे। फिल्म ने 10.15 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी और ओपनिंग वीकेंड में बेहतरीन कलेक्शन किया था।
बॉक्स ऑफिस पर हिट मशीन बन चुके आयुष्मान ने फिल्म बाला के साथ बॉक्स ऑफिस पर लगातार 7वीं हिट फिल्म दी है। आयुष्मान का अगला प्रोजेक्ट फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान है जो कि अगले साल रिलीज हो रही है।
आयुष्मान की बाला अब 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.35 करोड़ का कारोबार किया। इससे पहले बाला ने गुरुवार तक फिल्म 98.80 करोड़ कमा लिए थे। फिल्म ने पहले शुक्रवार को 3.76 करोड़, शनिवार को 6.73 करोड़ और रविवार को 8.01 करोड़ कमाए थे। वहीं सोमवार और मंगलवार को फिल्म ने क्रमशः 2.25 करोड़ और 2.05 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं बुधवार और गुरुवार को 1.96 और 1.80 करोड़ कमाए थे। वहीं हाउसफुल 4 की बात करें तो बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
बाला ने 100 करोड़ी क्लब में एंट्री मारी। खेल अभी बाकी है। शुक्रवार को इस फिल्म ने 1.35 cr. का बिजनेस किया।
अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 भी अबतक 207.7 करोड़ कमा चुकी है। हालांकि अभी भी ये थिएटर से हटी नहीं है यानी कमाई का दौर जारी है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मरजावां ने अब तक कुल 37.87 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। हालांकि इस फिल्म का भी दूसरे वीकेंड में परफॉर्मेंस सुस्त हो गया है। फिल्म ने गुरुवार को सिर्फ 2.53 करोड़ की कमाई की थी।
थिएटर में परफॉर्मेंस की बात करें तो हाउसफुल अब कमजोर पड़ती दिख रही है जबकि बाला की इस शुक्रवार की रिपोर्ट आनी बाकी है। गुरुवार तक ये फिल्म 98 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी। यानी आज लोगों को खुशखबरी का इंतजार है कि आयुष्मान खुराना की तीसरी फिल्म भी 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाए। हालांकि आयुष्मान की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बिजनेस 150 करोड़ का पार कर लिया है।
जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी की फिल्म पागलपंती इस शुक्रवार रिलीज हुई। दर्शकों को बहुत उम्मीद थी कि निर्देशक अनीश बज़्मी बाकी सारी मूवीज को पीटते हुए छा जाएंगे पर ऐसा नहीं हुआ। दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट ने इस फिल्म को ज्यादा सफल नहीं बताया। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 15% का ही कलेक्शन किया होगा। यानी अंदाजा लगाया जाए तो सिर्फ 2 करोड़ ही पहले दिन कमाई कर पाई होगी। विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है...