Bala, Hotel Mumbai, Marjaavaan, HouseFull 4, Commando 3, Pagalpanti, Box Office Collection Updates: एक के बाद एक कई सारी फिल्में इस वक्त थिएटर्स में रिलीज हो चुकी हैं। सिनेमाघर आयुष्मान खुराना की बाला, अक्षय कुमार की हाउसफुल 4, रितेश देशमुख और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मरजावां होटल मुंबई, ये साली आशिकी जैसी बड़ी फिल्मों से खचाखच भरे हुए हैं। इस बीच इन फिल्मों को कॉम्पिटीशन देने अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’भी आ चुकी है।

माना जा रहा है कि पति पत्नी और वो का ओपनिंग डे कलेक्शन धमाकेदार हो सकता है। फिल्म पहले दिन में 9 से 11 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। वहीं ओपनिंग वीकेंड में फिल्म 30 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर सकती है। अब ऐसे में सिनेमाघरों में पहले से ही अपना दबदबा कायम किए हुए इन फिल्मों का क्या होगा? ऑडियंस के पास इस वक्त फिल्मों के ढेरों ऑप्शन्स हैं। ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि होटल मुंबई, मरजावां, कमांडो 3, ये साली आशिकी जैसी फिल्मों के कलेक्शन पर फर्क पड़ सकता है।

बता दें,  कमांडो ने दूसरे वीक में टोटल 29.24 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।  शुक्रवार को फिल्म ने कमाए थे 4.74 करोड़ रुपए। शनिवार को 5.64 करोड़ रुपए, रविवार को 7.95 करोड़ रुपए, सोमवार को 3.42 करोड़ रुपए, मंगलवार को 3.02 करोड रुपए। बुधवार को 2.42 करोड़ रुपए। गुरुवार को 2.05 करोड़ रुपए।

तो वहीं बाला ने 115 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पहले Week में फिल्म ने कमाए ₹ 72.24 करोड़। दूसरे वीक में फिल्म बाला ने लपेटे 26.56 करोड़।तीसरे वीक में फिल्म ने कलेक्ट किए ₹ 11.08 करोड़। चौथे वीक में फिल्म बाला ₹ 5.40 करोड़ कलेक्ट करने में सफल रही। फिल्म बाला ने Total ₹ 115.28करोड़ रुपए कमा लिए।

होटल मुंबई ने अब तक टोटल 7.2 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। शुक्रवार को फिल्म ने 1.08 करोड़ रुपए कमाए थए। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 1.70 करोड़ रुपए। रविवार को 2.03 करोड़, सोमवार को 65 लाख, मंगलवार को 61 लाख, बुधवार को 60 लाख और गुरुवार को 54 लाख रुपए कमाए। Marjaavaan बॉक्स ऑफिस पर 62.84 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 टोटल 220.03 करोड़ रुपए लपेट चुकी है।