पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर बवाल खड़ा हो रखा है। कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद से भारतीय सरकार ने पाक एक्टर्स पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद भी हानिया आमिर को दिलजीत की फिल्म का हिस्सा बनाए रखा गया और अब फिल्म को भारत में तो नहीं लेकिन ओवरसीज में रिलीज कर दिया गया है। इसे ही लेकर मामला काफी गरम है। ऐसे में अब डायरेक्टर कबीर खान ने उनका समर्थन किया है।
‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर खान ने हाल ही में एनडीटीवी से बात की और इस दौरान उन्होंने दिलजीत दोसांझ के विवाद पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि ये फैसला बहुत पहले लिया गया था। जब हालात बदले तब तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। उनका मानना है कि कला को राजनीतिक नजरिए से देखना सही नहीं है। वो कहते हैं कि कोई भी कलाकार भावनाएं आहत करने के लिए फिल्में नहीं बनाता है। उन्होंने ‘सरदार जी 3’ के भारत में ना रिलीज होने को ‘राजनीतिक क्रॉसफायर’ का नतीजा बताया है।
कबीर खान ने इस दौरान दिलजीत दोसांझ की तारीफ भी की और उन्हें इंटरनेशन आइकन बताया। इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने दिलजीत को देशभक्त बताते हुए कहा कि वो अच्छा काम करते हैं। आपको बता दें कि ‘सरदार जी 3’ को लेकर FWICE ने पहले दिलजीत पर बैन लगाया था, जिसे अब हटा दिया गया है और अब वो सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं।
‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल पर क्या बोले कबीर खान?
इसके साथ ही कबीर खान ने सलमान खान की हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल को लेकर बात की। उन्होंने पिंकविला संग बातचीत में बताया कि इसके सीक्वल के लिए वो सलमान खान के साथ बातचीत कर रहे हैं। डायरेक्टर ने कहा कि वो इस फिल्म को लेकर सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि दो दशकों की लोकप्रिय फिल्म को सिर्फ सीक्वल के तौर पर नहीं बनाना चाहते हैं। कबीर इसकी लिगेसी को खराब नहीं करना चाहते हैं।
