भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म ‘बाहुबली’ फेम एक्टर राणा दग्गुबाती और उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज की शादी की खबर आ रही हैं। पिछले महीने ही दोनों ने सगाई की थी। जिसकी तस्वीरें खुद राणा दग्गुबाती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। एक्टर राणा दग्गुबाती ने 21 मई को मिहका बजाज के साथ सगाई की थी। अब राणा और उनकी इंटीरियर डिजाइनर गर्लफ्रेंड की शादी को लेकर कहा जा रहा है कि दोनों 8 अगस्त को हैदराबाद में सात फेरे लेंगे।

 

View this post on Instagram

 

And it’s official!!

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

हाल ही में डेक्कन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राणा दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने बताया कि दोनों 8 अगस्त को हैदराबाद में सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी में परिवार के सदस्य शामिल होंगे। शादी सरकार द्वारा कोरोनावयरस के समय में बनाई गई गाइडलाइंस नियमों का पूरी तरह पालन करते हुए होगी। वहीं इससे पहले जब पिछले महीने की 12 तारीख को राणा दग्गुबाती ने एक पोस्ट के जरिए अपने और मिहिका के रिश्ते पर मोहर लगाई थी, तो उनके उस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज का उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था।

राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखाथा, ‘और उसने हां कर दी।’ राणा दुग्गुबाती के इस ऐलान के बाद सोशल साइट पर उनके प्रशंसकों और फिल्मी सितारों ने बधाईयों की झड़ी लगा दी। अनिल कपूर ने राणा को बधाई देते हुए लिखा था, ‘शुभकामनाएं मेरे हैदराबाद वाले बेटे। मैं बहुत खुश हूं। तुम दोनों के लिए ये बहुत अच्छी चीज हुई हैं।’वहीं चिरंजीवी ने लिखा, ‘बधाई हो मेरे बेटे। आखिरकार भल्लाल देव को प्यार का तीर लग ही गया और वो अब वो शादी करने जा रहा है। लॉकडाउन से ही शादी का रास्ता बनता है। तुम दोनों के साथ मेरी दुआएं हैं।’

बता दें राणा की पार्टनर मिहिका एक व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और एक इवेंट प्लानर हैं। उन्होंने मुंबई के रचना संसद संस्था से इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा किया है। हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी मिहिका मुंबई स्थिति ड्यू ड्रॉप डिजाइन नाम के एक स्टूडियो (Dew Drop Design Studio)की मालकिन भी हैं।