कुछ दिन पहले ही धनश्री और युजवेंद्र चहल का तलाक हुआ, इसके बाद गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक की अफवाह के बाद ‘बागबान’ एक्टर अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना लालवानी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अमन वर्मा शादी के 9 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे हैं, इस पर एक्टर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके वकील बात करेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल के करीबी ने बताया है कि दोनों के बीच लंबे समय से मतभेद चला आ रहा है और उन्होंने अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश भी की। मगर जब कुछ सही नहीं हो पाया तो अब वो अलग हो रहे हैं। करीबी ने कहा, “अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने भी परिवार शुरू करने के बारे में सोचा था और दोनों ने अपने रिश्ते को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके बीच दूरियां इतनी बढ़ गई कि आखिरकार अब इस जोड़े ने अलग होने का फैसला किया है।”
बताया जा रहा है कि अमन वर्मा की पत्नी ने तलाक की अर्जी डाली थी। अब इस पर अमन वर्मा का बयान भी सामने आया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमन से इस मुद्दे पर सवाल किए जाने पर कहा, “अभी कोई कमेंट नहीं। मुझे जो कुछ कहना होगा वह मेरे वकील के माध्यम से सही समय पर बता दिया जाएगा।”
सालों पुराना है दोनों का रिश्ता
बता दें कि अमन वर्मा और वंदना लालवानी साल 2014 में शो ‘हमने ली शपथ’ के दौरान मिले थे और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी। अमन अपनी पत्नी की तारीफ के पुल भी बांध चुके हैं। ऐसे में सब हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने अलग होने का फैसला लिया।
अमन ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि शादी ने उन्हें एक इंसान के तौर पर बदल दिया है। उनका कहना था कि वो काफी शांत हो गए और अग्रेशन भी काफी कम हुआ। अमन ने कहा था कि शादी उनके लिए बड़ा कदम है, वो सालों तक अकेले रहे, क्योंकि उन्होंने तय किया था कि जब सही इंसान मिलेगा वो तब ही शादी करेंगे।
