‘गर्मी’, ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और ‘कर गई चुल’ जैसे अनगिनत गाने गा चुके बादशाह आज म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। बच्चे से लेकर बड़े तक हर कोई उनके गानों का दीवाना है और बेसब्री के साथ सिंगर के नए सॉन्ग का इंतजार करते हैं। अब हाल ही में वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, हाल ही में बादशाह ने द लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की है। ऐसे में जब सिंगर से उनकी वाइफ और बेटी के बारे में सवाल किया गया, तो चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
वाइफ को लेकर क्या बोले रैपर
रैपर ने कहा कि अगर कोई एक चीज है जिसके लिए वह जीवन में पूरी तरह से प्रतिबद्ध होने में विश्वास करते हैं, तो वह है प्यार। ज्यादातर लोग औसत दर्जे के पैदा होते हैं, लेकिन जब प्यार और स्नेह बांटने की बात आती है, तो उन्हें औसत से ऊपर होना चाहिए।
वाइफ से ऑनलाइन मिले थे बादशाह
अपनी वाइफ के बारे में बात करते हुए रैपर ने बताया कि वह उनसे ऑनलाइन फेसबुक पर मिले थे। फिर बाद में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनसे जुड़े। हमने एक साल से ज्यादा डेट किया और फिर शादी कर ली। जब सिंगर से यह सवाल किया गया कि क्या उनकी शादी से उनके माता-पिता सहमत थे।
इस पर उन्होंने कहा कि घर वाले मान गए। वोक बनने के चक्कर में कुछ बोले नहीं। अपना काम ठीक से करना जरूरी है। यह जानना जरूरी है कि लोग कैसे एक साथ रह सकते हैं। माता-पिता आमतौर पर सही होते हैं। उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या मैं निश्चित हूं।
घरवालों ने की थी ये भविष्यवाणी
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि इसमें कल्चरल डिफरेंस एक बड़ी बाधा साबित हुआ। वह लंदन में पैदा हुई थी, वहीं पली-बढ़ीं। मेरे माता-पिता ने भविष्यवाणी की थी कि समस्याएं होंगी और वही हुआ। वह कल्चर के साथ तालमेल नहीं बिठा पाई और यह सच में गड़बड़ हो गया, लेकिन हम दोनों ने इसे ठीक करने के लिए बहुत कोशिश की।
इसके साथ ही जब रैपर से उनकी बेटी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि उसका नाम जेसीमी है। यह हिब्रू शब्द है, जिसका अर्थ जैस्मीन होता है। वह ईसाई हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी भी अपनी बेटी के टच में हैं।