अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच ईद 2024 के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है। ये कोई पहली बार नहीं है जब दोनों स्टार बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं। इसके पहले भी वो कई बार टकरा चुके हैं। इनके बीच उठा-पटक रही है। ऐसे में इस बार देखना होगा कि दोनों स्टार्स में से बाजी कौन मारता है, लेकिन इसके पहले इनकी फिल्मों ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें अक्षय की फिल्म ने ज्यादा कमाई की है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि ये फिल्म अजय देवगन की मूवी से ज्यादा कमाई कर सकती है। ऐसे में चलिए बताते हैं किसने कितने कमाई कर ली है।
अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। दोनों फिल्में एडवांस बुकिंग में अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। पहले दिन तक को आंकड़ो में अजय की मूवी अक्षय से आगे चल रही थी लेकिन, रविवार सुबह के आंकड़े सामने आए तो उसमें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आगे निकल चुकी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘मैदान’ की 7693 टिकटें बिक चुकी हैं। फर्स्ट डे के लिए फिल्म का कलेक्शन 16 लाख रुपए हो चुका है। फिल्म की इतनी टिकटें 2638 शोज के लिए बिकी हैं।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने एडवांस बुकिंग में की इतनी कमाई
वहीं, अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बात की जाए तो इसकी 9486 टिकटें बिक चुकी हैं। जबकि फिल्म को 2630 शो मिले हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने 27 लाख तक का बिजनेस कर चुकी है, जो कि ‘मैदान’ से ज्यादा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अक्षय की फिल्म अजय की मूवी से पहले दिन ज्यादा कमाई कर सकती है। इसे IMAX 3D में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी के जरिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर दिखाई देने वाली है। इन्हें साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
अजय देवगन की इस साल की है दूसरी फिल्म
आपको बता दें कि ‘मैदान’ अजय देवगन की इस साल की दूसरी फिल्म है। इसके पहले वो आर माधवन के साथ फिल्म ‘शैतान’ में नजर आए थे। इसमें दोनों स्टार्स की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। काले जादू पर आधारित इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा खासा प्रदर्शन किया है। ये कमाई के मामले में ‘सिंघम रिटर्न्स’ तक का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। ये 4 हफ्तों में दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म अपने अगले टारगेट की ओर फुल स्पीड में दौड़ रही है। ऐसे में देखना होगा कि अजय देवगन की दूसरी फिल्म ‘मैदान’ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है।