अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आज अनाउंस हो गई है। फिल्म ईद 2024 के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुरमन भी हैं जो विलेन के रोल में हैं। फिल्म को सबसे बड़े टेक्निकल और इंटरनेशनल एक्शन क्रू के साथ स्कॉटलैंड, लंदन, भारत और यूएई की खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया है। यह अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। हालांकि जैसे ही फिल्म का ऐलान हुआ फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके ने इसे लेकर तंज कसा है।

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”अक्षय कुमार ने पिछले 8 सालों से हिंदू मुस्लिम करते हुए अपनी फिल्म Eid पर रिलीज करने का फैसला किया है। इसलिए मुझे शक है कि लोग ईद पर उनकी फिल्म देखने सिनेमाघरों में जाएंगे।”

फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर-एक्टर जैकी भगनानी कहते हैं, “पूजा एंटरटेनमेंट में यह हमारे लिए एक बेहद खास साल रहा है। बड़े मियां छोटे मियां हमारी सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक रही है और तीन दिग्गजों- अक्षय सर, पृथ्वीराज और टाइगर के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा रहा है। एंटरटेनमेंट के साथ-साथ वर्ल्ड क्लास एक्शन सीक्वेंस के साथ उनकी आकर्षक स्क्रीन एनर्जी लोगों के होश उड़ा देगी। हम ईद 2024 पर सिनेमाघरों में इस ग्रैंड फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का इंतजार नहीं कर सकते।”

निर्देशक अली अब्बास जफर ने कहा, ”बड़े मियां छोटे मियां दर्शकों के दिल के बहुत करीब हैं और दर्शकों के लिए इस मास एंटरटेनर में सभी एंटरटेनिंग एलीमेंट्स को लाना एक मुश्किल और मजेदार अनुभव था। सबसे बड़ी बात यह है कि ईद 2024 के लिए इसकी रिलीज की तारीख तय कर दी गई है, यह निश्चित रूप से दर्शकों के लिए पावर-पैक मनोरंजन के साथ त्योहार का आनंद लेने के लिए एक ट्रीट होगी!”

‘बड़े मियां छोटे मियां’ को वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया हैं। पूजा एंटरटेनमेंट की यह एक्शन एंटरटेनर ईद 2024 पर 5 भाषाओं में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।