अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर और गाने फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं और इसके साथ ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के वीडियो भी काफी मजेदार हैं। फिल्म की सेंसरिंग पूरी हो चुकी है और इसे हरी झंडी दिखा दी गई है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने U/A सर्टिफिकेशन दे दिया है। फिल्म को 2 घंटे 43 मिनट 41 सेकंड के रनटाइम के साथ सेंसर किया गया है। जो किसी एक्शन फिल्म के लिहाज से काफी है। फिल्म के लिए रनटाइम बेहद जरूरी भी है क्योंकि ईद के मौके पर इसके साथ अजय देवगन की और बड़ी फिल्म ‘मैदान’ रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस क्लैश हो सकता है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से बड़े मियां छोटे मियां को यू/ए U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। जबकि इस फिल्म का रन टाइम 164 मिनट का है। यानी करीब 2 घंटे 44 मिनट तक एक्शन का प्रलय दर्शकों को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा।
बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है और इसका प्रोडक्शन वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर ने मिलकर किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया एफ और मानुषी छिल्लर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ रिलीज से पहले अपने तरीके से फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। वह एक दूसरे को परेशान करते हुए तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है।