ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दुनियाभर में बोलबाला है। अक्षय-टाइगर के जबरदस्त एक्शन को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ विदेशों में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। हालांकि, जिस तरह से लोगों के बीच इस मूवी का एक अच्छा-खासा हाइप बना हुआ था, उस तरह से यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही है।

फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 50 फीसदी की गिरावट भी आई वहीं अब फिल्म का चौथे दिन यानी रविवार का कलेक्शन भा सामने आ गया है। चलिए यहां जानते हैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?

‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बड़े मियां छोटे मियां ने जहां रिलीज के पहले दिन 5.65 करोड़।  दूसरे दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कमाई में 51.44 फीसदी की गिरावट आई और इसने 7.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 22.65 करोड़ हो गया था। हालांकि तीसरे दिन, शनिवार को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के कलेक्शन में 11.84 प्रतिशत की तेजी देखी गई और इसने 8.5 करोड़ की कमाई की।

ऐसे में उम्मीदें लगाई जा रही थीं कि फिल्म को रविवार का फायदा मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार को 9.00 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 40.75 करोड़ रुपये हो गया है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ का दुनियाभर में धमाल देखने को मिल रहा है। प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज के चार दिनों में दुनियाभर में 96.18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि 350 करोड़ में बनी अक्षय की ये फिल्म अपने बजट ने कोसों दूर हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं। पृथ्वीराज ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है।