विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क इन दिनों फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसकी रिलीज को पांच दिन का वक्त हो चुका है। ऐसे में फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी देखने के लिए मिल रही है। वीकेंड पर मूवी ने अच्छा कलेक्शन किया था लेकिन वीक डेज में इसकी कमाई पर असर पड़ा है। ये विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है। इसका पांच दिनों में कुल कलेक्शन 38.17 करोड़ हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि ये बजट के जितनी ही कमाई करने में सफल हो पाएगी। वहीं, देखा जाए तो अक्षय और करीना कपूर की ‘गुड न्यूज’ ने शानदार कमाई की थी। इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। ऐसे में चलिए बताते हैं कुछ प्वॉइंट्स, जिसकी वजह से ‘बैड न्यूज’ की कमाई पर असर पड़ा है।
कहानी में नहीं कोई दम
किसी फिल्म के लिए उसकी कहानी सबसे अहम होती है, जो दर्शकों को अट्रेक्ट करती है। अब ‘बैड न्यूज’ की यही कड़ी काफी कमजोर है या यूं कहें कि इसमें दम ही नहीं हैं। अगर आपने ‘गुड न्यूज’ देखा है तो ‘बैड न्यूज’ में खास अंतर नहीं देखने के लिए मिलने वाला है। ‘बैड न्यूज’ में अगर कुछ नया है तो वो है मेडिकल साइंस का एक शब्द Case of Heteropteran Super Fecundation । कहानी कुल मिलाकर इसी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे सलोनी बग्गा नाम का फीमेल कैरेक्टर दो पुरुषों से प्रेग्नेंट हो जाती हैं। इसी के इर्द-गिर्द कहानी घूमती रहती है।
तृप्ति डिमरी को ‘एनिमल’ की जोया दिखाना पड़ा भारी
तृप्ति डिमरी को पॉपुलैरिटी ‘एनिमल’ में बोल्ड सीन देकर मिली थी। अब उनके इसी कैरेक्टर को मेकर्स ने एक बार फिर से ‘बैड न्यूज’ में भुनाने की कोशिश की है लेकिन, वो इसमें असफल साबित होते हैं। फिल्म के हिसाब से एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज खास जंच नहीं रहा है। कुछ सीन्स को देखकर आपको ‘एनिमल’ की जोया की याद आ ही जाएगी। यहां मेकर्स सलोनी बग्गा के किरदार को दिखाने में असफल हो जाते हैं। बिना बोल्डनेस से भी सलोनी के किरदार को मजबूत दिखाया जा सकता था।
सलोनी बग्गा के किरदार में ‘अनफिट’ दिखीं तृप्ति
‘बैड न्यूज’ में सलोनी बग्गा का ऐसा किरदार होता है, जो काफी चंचल और खुले विचारों की लड़की होती है। उसे अपने सपने भी पूरे करने हैं लेकिन बीच में प्यार की एंट्री होती है तो वो उस समय को भी जीना चाहती है। ऐसे में इस किरदार के साथ कहीं ना कहीं तृप्ति डिमरी न्याय करने में असफल नजर आती हैं। हालांकि, उन्होंने इस पर काम करने की पूरी कोशिश की। लेकिन, वो इसमें सफल नहीं हो पाईं। डायलॉग डिलीवरी से लेकर फेस एक्सप्रेशन और एक्टिंग तक वीक दिखी। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि उनका कैरेक्टर दर्शकों को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाया।
कॉन्सेप्ट को सही से एक्सप्लेन नहीं कर पाए मेकर्स
वहीं, ‘बैड न्यूज’ में मेडिकल वर्ड Heteropteran Super Fecundation है, जिस पर फिल्म की पूरी कहानी टिकी हुई है लेकिन, मेकर्स उसे फिल्म के जरिए ठीक से समझा नहीं पाए हैं। उन्होंने सिर्फ इस शब्द का जिक्र किया है। फिल्म देखने के बाद कहीं ना कहीं आपके में कई सवाल रह जाते हैं कि आखिर ये होता क्या है और ये कैसे पॉसिबल है? इसके चांसेज कैसे बनते हैं? साथ ही बच्चे होते हैं तो वो भी जुड़वा कैसे होंगे। जबकि, पिता अलग-अलग होते हैं? ऐसे कई सवाल आपको परेशान करेंगे मगर क्लियर नहीं होंगे। फिल्म में इस शब्द को लेकर सिर्फ दिखाया गया है कि इस केस में महिला दो पुरुषों से एक साथ जुड़वां बच्चों के लिए प्रेग्रेंट होती है।
फिल्म की कहानी को खींचा गया है
‘बैड न्यूज’ की कहानी की शुरुआत जब होती है तो ये काफी धीमी होती है। इससे थोड़ी ऊब होने लगती है कि आखिर क्या चल रहा है और इसे क्यों ही बनाया गया है। लेकिन, जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो ये गुदगुदाती और इमोशनल भी करती है। इस बीच कुछ कड़ियों को देखकर लगेगा कि फिल्म की कहानी को थोड़ा खींचा गया है। इसे ढाई घंटे से कम दो घंटे में भी खत्म किया जा सकता था। डायरेक्शन पर थोड़ा और काम करने की जरूरत थी।
क्यों हिट हुई थी ‘गुड न्यूज’
आपको बता दें कि अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गुड न्यूज’, ‘बैड न्यूज’ की तुलना में काफी अच्छा परफॉर्म किया था। ये साल 2019 की हिट फिल्मों में से एक रही थी। इसने इंडिया में 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। अब इसकी हिट की वजहों की बात की जाए तो इसकी पहली वजह है मजबूत स्टारकास्ट। उस समय अक्षय कुमार, दिलजीत, कियारा और करीना सभी ट्रेंड में थे। अक्षय लगातार हिट फिल्में दे रहे थे। वो इसके पहले ‘केसरी’ जैसी फिल्में हिट दे चुकी थीं। वहीं, कियारा ‘कबीर सिंह’ से लाइमलाइट में थीं। दिलजीत अपने गानों को लेकर लगातार चर्चा में थे। वो कॉमिक रोल में जंच भी रहे थे। वहीं, ‘बैड न्यूज’ में आप देखेंगे तो सारा दारोमदार विक्की कौशल के कंधे पर टिका दिखेगा। साथ वो समय कोरोना से पहले का था तो बॉलीवुड के लिए अच्छा भी था। इसके साथ ही लोगों के लिए फिल्म का कॉन्सेप्ट भी नया था।