Baby John Trailer Release: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो इसी साल के आखिर में रिलीज होने वाली है। एक्टर के फैंस उनकी इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने उनकी इस एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए आज सोमवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। कालसी के निर्देशन में बनी इस मूवी में वरुण धवन एक्शन अवतार में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रेजेंटर एटली, निर्माता मुराद खेतानी और प्रिया एटली ने पुणे में भारी भीड़ के बीच इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट वहां मौजूद हुई। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन के अलावा वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ विलेन के रूप में दिखाई देने वाले हैं।
क्या दिखाया गया है ट्रेलर में
3 मिनट और 3 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि वरुण धवन अपनी बेटी के साथ खूबसूरत टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देते हैं। फिल्म में एक्टर एक पुलिस वाले का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद शुरू होता है एक्शन, जहां वह खूंखार रूप में दिखाई दे रहे हैं और अपनी बेटी के लिए खून की नदियां बहाते दिख रहे हैं।
इसके साथ ही फिल्म में थोड़े बहुत रोमांटिक सीन भी देखने को मिलते हैं। फिर एंट्री होती है, विलेन बने जैकी श्रॉफ की, जिनका खतरनाक अवतार देखकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस मूवी में दबंग सलमान खान का कैमियो भी लोगों को देखने को मिलने वाला है।
एक्साइटेड हैं वरुण धवन
ट्रेलर लॉन्च पर अपनी मूवी ‘बेबी जॉन’ के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं। यह फिल्म एक बहुत ही भावनात्मक और पावरफुल जर्नी है। इस किरदार को निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा। मैं दर्शकों द्वारा इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं। इस प्रोजेक्ट पर काम करना वाकई खास रहा है। मैं इसे सभी के साथ शेयर करने को ले कर बहुत एक्साइटेड हूं।
वहीं, एटली ने इसे लेकर कहा कि बेबी जॉन एक बहुत ही महत्वपूर्ण और सामयिक विषय को दिखाती है। यह एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म है, लेकिन यह महिलाओं की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उजागर करती है, जो आज एक बड़ी चिंता का विषय है। इसके अलावा, यह पेरेंटिंग के प्रभाव को दर्शाती है और इसमें एक अच्छे पिता और एक बुरे पिता के बीच के अंतर को दिखाया गया है।
कब रिलीज होगी वरुण धवन की मूवी
मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित ‘बेबी जॉन’ एक बड़ा सिनेमाई अनुभव है, जिसे आप मिस नहीं कर सकते। कालीस द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।