Baby John OTT Release Date: साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। इसने दुनियाभर ममें 1000 हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर इतिहास रच दिया। इसके बाद एटली कुमार हिंदी में अपनी दूसरी एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ लेकर आए। इसमें उन्होंने वरुण धवन पर दांव लगाया लेकिन, इसमें वो असफल रहे। फिल्म को क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद अब मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। चलिए बताते हैं आप इसे कहां देख सकते हैं।

आमतौर पर आपने देखा होगा कि सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर फिल्मों को 40-50 दिनों में रिलीज किया जाता है। वहीं, जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती है तो इसे 60 दिनों में रिलीज किया जाता है। लेकिन, अगर फिल्म फ्लॉप रहती है तो इसकी समय सीमा को घटा दिया जाता है फिर वो फिल्म ओटीटी पर जल्दी रिलीज हो जाती है। वहीं, अब वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है, जो फ्लॉप रही फिर भी दर्शकों को ओटीटी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। फिल्म को 56 दिनों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया है।

‘बेबी जॉन’ के मेकर्स ने मंगलवार की देर रात को फिल्म की ओटीटी रिलीज का ऐलान किया है। इसमें जानकारी शेयर की गई कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है। 18 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो में फिल्म की स्टारकास्ट कीर्ति सुरेश, वरुण धवन और वामिका गब्बी नजर आईं, जिसे प्राइम वीडियो को ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से साझा किया गया है।

ओटीटी पर कमाल दिखा पाएगी ‘बेबी जॉन’?

इसके अलावा बात की जाए ‘बेबी जॉन’ के ओटीटी रिलीज पर रिस्पांस की तो फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप रही है। इसका नेट कलेक्शन 36 करोड़ रहा था। वहीं वर्ल्डवाइड 56 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि ये 2024 की बड़े बजट की फिल्मों में से एक रही थी। ऐसे में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये ओटीटी पर परफॉर्म कर पाएगी? तो ये तो आने वाले दिनों में पता चल पाएगा। लेकिन, अगर आप एक बार पहले की फिल्मों को देखें तो ओटीटी पर पहले ऐसी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं मगर ओटीटी पर हिट रहीं। ऐसे कई उदाहरण हैं। इसमें अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ और कंगना रनौत की ‘तेजस’ जैसी फिल्में हैं, जिन्हें ओटीटी पर प्रशंसा मिली है और ये ट्रेंड में भी रही हैं। देखना होगा कि ‘बेबी जॉन’ इस लिस्ट में शामिल हो पाती है या नहीं।

OTT Adda: इस हफ्ते ओटीटी पर आएगी एंटरटेनमेंट की सुनामी, ‘क्राइम बीट’ से ‘डाकू महाराज’ तक ये फिल्में और सीरीज होंगी रिलीज