‘वो मेरे अंकल जैसे हैं’, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने सलमान खान को कहा फैमिली, शाहरुख को बताया ‘फैमिली फ्रेंड’
दिवंगत राजनेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने शाहरुख खान को ‘फैमिली फ्रेंड’ कहा है, लेकिन बताया कि सलमान खान के साथ उनका रिश्ता और भी गहरा है, जो परिवार जैसा है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने हाल ही में बॉलीवुड आइकन सलमान खान और शाहरुख खान के साथ अपने पिता के करीबी रिश्तों के बारे में खुलकर बात की। जीशान ने शाहरुख को ‘फैमिली फ्रेंड’ बताया, लेकिन कहा कि सलमान का उनसे और भी गहरा रिश्ता है, जो परिवार जैसा है, उन्होंने कहा कि वह ‘उन्हें अंकल की तरह मानते हैं।’ अक्टूबर में, बाबा सिद्दीकी की मुंबई में दुखद रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई।
दी लल्लनटॉप से बातचीत में, जीशान ने बताया, “शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही पारिवारिक मित्र हैं। सलमान भाई एक पारिवारिक मित्र से कहीं बढ़कर हैं। वह परिवार हैं। शाहरुख सर भी पारिवारिक मित्र हैं, लेकिन सलमान भाई और पापा बचपन के दोस्त थे। सलमान भाई बहुत करीबी हैं।” दोनों अभिनेता बाबा सिद्दीकी की वार्षिक इफ्तार पार्टियों में नियमित रूप से शामिल होते थे, जहाँ वे अक्सर मीडिया के लिए उनके साथ पोज़ देते थे।
जीशान ने अपने पिता के निधन के बाद सलमान खान से लगातार मिलने वाले सपोर्ट का जिक्र भी किया। उन्होंने खुलासा किया कि सलमान परिवार की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अक्सर उनसे मिलते रहते हैं। उन्होंने कहा, “पिता की मृत्यु के बाद, मैं हर एक या दो दिन में सलमान से बात करता रहा हूँ। वह हमारा हालचाल पूछते हैं, परिवार कैसा है और यह सब।” सलमान को अपना अंकल क्यों मानते हैं, इस बारे में बताते हुए जीशान ने कहा, “सलमान मेरे अंकल जैसे हैं। मैं उन्हें उनके व्यक्तित्व के कारण भाई कहता हूँ, लेकिन चूँकि वे मेरे पिता के दोस्त थे, इसलिए वे मेरे अंकल हैं। मैं उन्हें अंकल की तरह मानता हूँ।”
य
बाबा सिद्दीकी और सलमान के बीच का रिश्ता बाबा के अंतिम संस्कार के दौरान स्पष्ट रूप से देखा गया, जहाँ सलमान खान उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दिए। इससे पहले जीशान ने बताया था कि सलमान अपने पिता की मौत से कितने गहरे सदमे में हैं। बीबीसी संग बातचीत में जीशान ने कहा, “इस घटना के बाद सलमान भाई बहुत दुखी हैं। पिताजी और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह एक-दूसरे के करीब थे। पिताजी की मौत के बाद भाई ने हमारा बहुत साथ दिया है। वे हमेशा मेरा हालचाल पूछते हैं और रात में मुझसे बात करते हैं कि मैं सो नहीं पा रहा हूँ। उनका सपोर्ट हमेशा बना रहता है और आगे भी बना रहेगा।”
फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी ने शाहरुख खान और सलमान खान के बीच दरार को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। 2013 में, उन्होंने मुंबई के एक आलीशान होटल में आयोजित अपनी इफ्तार पार्टी में दोनों सितारों को एक साथ गले लगाया था।
