एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की बीते दिन गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने वाले तीन शख्स थे, जिसमें से दो को हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन एक अभी भी फरार है। पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है। इस पूरी घटना के पीछे लॉरेंस बिश्वोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर ने ना केवल राजनीति में हलचल तेज कर दी है बल्कि बॉलीवुड में भी मातम पसर गया है। सलमान खान, शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त जैसे सेलेब्स देर रात अस्पताल पहुंचे थे। इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिक खान उर्फ केआरके का पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा कि जैसी करनी वैसा भरनी।
दरअसल, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद केआरके ने बिना नाम लिए एक पोस्ट लिखी है। इसमें लिखा, ‘जैसी करनी वैसी भरनी, ना जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ था। आज उन सब मजलूम लोगों को सुकून मिला होगा।’ हालांकि, केआरके अपनी इस पोस्ट को शेयर करने के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। लोग उन्हें भला बुरा कह रहे हैं।

इसके बाद केआरके ने एक और पोस्ट लिखी, ‘जिस दिन अतीक अहमद की मौत हुई थी, उस दिन खुशी मनाए थे कि दुख? मुझे याद है खुशी मनाया था सबने। इसके सामने अतीक अहमद बहुत छोटा गुंडा था। सीबीआई, ईडी 300 करोड़ का केस किसी पर यूं ही नहीं करती।’

इसके अलावा केआरके की एक और पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा, ‘मेरे लिए हिंदू मुस्लिम सब एक जैसे हैं। जो गलत है वो गलत है, हिंदू हो या मुस्लिम। हिंदू की प्रॉपर्टीज पर कब्जा किया था, ये गलत काम का जस्टिफिकेशन नहीं हो सकता।’


केआरके ने पोस्ट को लेकर दी सफाई
बहरहाल, पहली पोस्ट वायरल होने के बाद केआरके ने अपनी सफाई दी है। बॉलीवुड एक्टर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझ पर बिना सबूत के आरोप लगाने पर आपको शर्म आनी चाहिए। मैंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। मैं तो रावण की बात कर रहा था। यहां तक कि मैं यूपी के एक लड़के बारे में बात कर रहा था।’