मनोरंजन जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के निधन ने सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 27 जून को 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत को चार दिन का वक्त हो चुका है लेकिन आज भी उनकी मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। शेफाली की मौत की वजह पर आज भी संशय बरकरार है। लेटेस्ट रिपोर्ट में बीपी लो आशंका जताई जा रही है। वहीं, दोस्त पूजा घई के अनुसार, मौत से पहले एक्ट्रेस ने ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए विटामिन सी IV ड्रिप ली थी। मौत की वजह के संशय के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने एक्ट्रेस के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, बाबा रामदेव ने हाल ही में एनडीटीवी से बात की और इस दौरान उनसे शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर सवाल किया गया कि सिद्धार्थ शुक्ला 40 साल के थे और बॉडी बिल्डर थे, शरीर से भी स्वस्थ थे। वहीं शेफाली जरीवाला 42 साल की थीं। वो भी एकदम फिट थीं। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। फिर भी ऐसा क्यों हुआ?
बाबा रामदेव बोले- उनका सॉफ्टवेयर गड़बड़ था
इस सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा कि उनके सॉफ्टवेयर गड़बड़ थे। सिम्पटम्स ठीत थे लेकिन, सिस्टम गड़बड़ा गया था। रामदेव ने आगे कहा कि शरीर सॉफ्टवेयर हार्डवेयर पर बना होता है। बाहर से स्वस्थ दिखने वाली चीज जरूरी नहीं है कि अंदर से भी ऐसी ही हो। उन्होंने कहा कि अंदर से शरीर का मजबूत होना जरूरी है। अब बाबा रामदेव का ये स्टेटमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
शेफाली जरीवाला की मौत पर संशय बरकरार
शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर कई बातें हो रही हैं। चार दिनों से ज्यादा दिन का वक्त हो चुका है और अब तक उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लेटेस्ट रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया कि घर के हाउस हेल्प ने बताया कि जिस दिन शेफाली की मौत हुई उस दिन उन्होंने दोपहर तक कुछ नहीं खाया था क्योंकि घर में सत्यनारायण की पूजा रखी गई थी, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि उनका बीपी लो हो सकता है। क्योंकि उन्होंने जब खाना खाया तो फ्रीज में रखा हुआ खाना खाया था। वहीं, उनकी दोस्त पूजा घई ने ब्यूटी ट्रीटमेंट की बात भी कही। मौत के कुछ घंटे पहले अभिनेत्री ने विटामिन सी IV ड्रिप ली थी। अब तो सही वजह उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
वहीं, ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का भी निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। वो हार्डकोर वर्कआउट करते थे। वो एकदम फिट थे। उनकी हार्ट अटैक से हुई मौत ने भी फैंस को काफी हैरान कर दिया था।