Baaghi 4 Teaser Review: टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं, जो कि साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी’ की फ्रेंचाइजी है। पहले इसकी तीन किश्तें रिलीज की जा चुकी हैं। ये तीनों सीक्वल हिट रहे हैं। ऐसे में अब जब से इसके चौथे सीक्वल का ऐलान किया गया है फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म के टीजर को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। इसका टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। फैंस की ओर से इस पर खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं। इसी बीच चलिए आपको बताते हैं कि ‘बागी 4’ का टीजर कैसा है।
टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर नाडियाडवाला ग्रैंडसन के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस 1.49 मिनट के टीजर के बारे में बात की जाए तो इसे देखकर लग नहीं रहा है कि आप ‘बागी 4’ के टीजर को देख रहे है। बल्कि इस फिल्म का टीजर आपको रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से प्रेरित लग रहा है, जिसमें कई सीक्वेंस हैं, जिसे देखकर आपको संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म की याद आ जाएगी।
क्या चीजें दिखती हैं ‘एनिमल’ के जैसी?
अगर बात की जाए ‘बागी 4’ और ‘एनिमल’ के जैसे दिखने वाले सीन की तो इसमें कई ऐसे सीन्स हैं, जिसे देखकर लगेगा कि आप ‘एनिमल’ का पार्ट 2 देख रहे हैं। इसमें संजय दत्त का लुक रणबीर कपूर के लुक से प्रभावित दिख रहा है। वो शुरुआत में लंबी-दाढ़ी और बड़े बालों में दिख रहे हैं। फिर जैसे ही टीजर आगे बढ़ता है तो खून-खराबा और एक्शन सीक्वेंस एकदम हूबहू ‘एनिमल’ वाले देखने के लिए मिलते हैं। जैसे- जब टाइगर श्रॉफ एक्शन सीक्वेंस में होते हैं तो फाइटर्स को संदीप की फिल्म के विलेन के जैसे ब्लैक कोट और मुंह पर नकाब लगाए देखा जा सकता है। टाइगर का कुल्हाड़ी से दुश्मनों पर वार करना।
इतना ही नहीं, चर्च में जब संजय दत्त हाथ में कटारी लिए जाते हैं लंबे बालों में, जो खून से सना होता है। वहां पर वो सीन और इसका बैकग्राउंड म्यूजिक एकदम ‘एनिमल’ के जैसे ही लगता है। इसके साथ ही टीजर में खून-खच्चर के बीच बी प्राक की इमोशनल आवाज में गाना ‘मर जाना’ हूबहू रणबीर की फिल्म के एक-एक सीन की याद दिलाता है।
‘बागी 4’ के टीजर में ‘एनिमल’ से क्या है अलग?
वहीं, अगर बात की जाए साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘बागी 4’ के टीजर में ‘एनिमल’ से क्या अलग है तो इसमें कुछ ऐक्शन सीक्वेंस ऐसे हैं, जो कि ‘एनिमल’ से भी खतरनाक हैं। खून-खराबे से भरा टीजर ‘एनिमल’ की याद तो दिलाता है लेकिन ये उससे भी ज्यादा खतरनाक नजर आता है। वहीं, इसके टीजर में फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम बाजवा, हरनाज सांदू भी एक्शन मोड में नजर आती हैं। फिल्म की कहानी लव स्टोरी बेस्ड लगती है, जो कि ‘एनिमल’ से अलग है।
बहरहाल, अगर ‘बागी 4’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ‘बागी’ की चौथी किस्त में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त पहली बार आमने-सामने होंगे। वहीं, हरनाज और सोनम भी उनके साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। इसके पहले दिशा पाटनी और श्रद्धा कपूर जैसी बेहतरीन अदाकाराओं को इसकी फ्रेंचाइजी में लीड रोल में देखा जा चुका है, जो कि हिट रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ‘एनिमल’ का फील दे रही ये फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है। BOX Office Report: 24वें दिन भी ‘सन ऑफ सरदार 2’ को कड़ी टक्कर दे रही ‘सैयारा’, जानें ‘धड़क 2’ का कैसा है हाल