Baaghi 4 Movie Review LIVE Updates in Hindi: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ का दर्शक बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे और आज 5 सितंबर को यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्टारर इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, इसका निर्देशन कन्नड़ डायरेक्टर ए. हर्ष ने किया है। बता दें कि यह साल 2016 में आई ‘बागी’ का चौथा पार्ट है। इससे पहले दर्शकों ने तीन पार्ट को खूब प्यार दिया था। अब एक बार फिर वह ‘रॉनी’ के किरदार में टाइगर को देखने के लिए बेताब हैं।
इसके अलावा इस बार फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही मूवी का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ‘बागी 4’ का ट्रेलर देखने के बाद लोगों को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ याद आ गई। अब देखना होगा कि यह पूरी फिल्म आखिर कैसी है। लगभग 150-200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने एडवांस बुकिंग में पहले ही धमाल मचा दिया है। ऐसे में अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले रिव्यू यहां पढ़ लें।
Baaghi 4 Movie Review: कम्फर्ट जोन से बाहर निकले टाइगर
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक यूजर ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, "टाइगर श्रॉफ का यह रूप देखने की उम्मीद नहीं थी। शार्प, तीखा, डार्क, अपने कम्फर्ट जोन से पूरी तरह बाहर निकले और कमाल कर दिखाया। खलनायक के रूप में संजय दत्त एकदम खतरनाक हैं। यह फिल्म एक्शन, इमोशन और ट्विस्ट का एक ज़बरदस्त कॉम्बो है।
Baaghi 4 Movie LIVE Updates: 12 बजे तक किया इतना कलेक्शन
'बागी 4' लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस मूवी में अब Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 12 बजे तक 1.9 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
Baaghi 4 Movie LIVE Updates: लोगों को पसंद आया एक्शन
एक्स पेज पर एक यूजर ने लिखा कि हिंसक, जोरदार, अतिरंजित और एक्शन भीड़ के लिए बेबाकी से बनाई गई है बागी 4। यह बताना होगा कि टाइगर श्रॉफ का समर्पण और शारीरिक प्रयास हर स्टंट में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
Baaghi 4 Movie LIVE Updates: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने सुबह 10 बजे तक कमाए 1.26 करोड़ रुपये
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने बॉक्स ऑफिस के ताज़ा आंकड़े शेयर किए हैं। इसके अनुसार, सुबह 10 बजे तक टाइगर श्रॉफ अभिनीत 'बागी 4' ने भारत में लगभग 1.26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Baaghi 4 Movie LIVE: फैन ने शेयर किए 'बागी 4' के रिव्यू
फिल्म देखने के बाद दर्शक अब इसके रिव्यू शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बागी 4 देख रहे हैं। यह पूरी तरह से मनोरंजक फिल्म है। पहला भाग कहानी का निर्माण उत्कृष्ट है।"
Baaghi 4 Movie LIVE: अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को दी शुभकामनाएं
शुक्रवार को जैसे ही टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' बड़े पर्दे पर आई तो अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "बागी 4 फुल-ऑन एक्शन वाला हंगामा। मेरे दोस्तों साजिद, टाइगर को ढेर सारी शुभकामनाएं , स्क्रीन पर आग लगा दो।"
Baaghi 4 Movie LIVE: संजय दत्त का रोल हुआ लीक
संजय दत्त भी टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बागी 4' का भी हिस्सा हैं। एक फैन ने एक्स हैंडल पर लिखा, "यह संजय दत्त का जादू है , वह सिर्फ एक खलनायक की भूमिका नहीं निभाते, वह आपको एक साथ दर्द, क्रोध और मानवता के साथ जीने पर मजबूर कर देते हैं। अगर 'बागी 4' में वास्तव की भावनात्मक गंभीरता और क्रूरता की एक झलक भी दिखाई दे, तो यह सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं होगी।
Baaghi 4 Movie LIVE: पांच सालों में पहली हिट दे पाएंगे टाइगर?
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ने बताया कि बागी 4 को उम्मीद से बेहतर प्रतिक्रिया मिली, जिसने 5 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीटों के बिना) और 7.7 करोड़ रुपये की सकल कमाई की।
Baaghi 4 Movie LIVE: बेटे की फिल्म को लेकर जैकी श्रॉफ उत्साहित
'बागी 4' की रिलीज से एक दिन पहले अभिनेता टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ ने फिल्म का एक टीजर साझा कियाऔर लिखा कि हर आशिक एक विलेन है। यह मूवी कल रिलीज हो रही है।
Baaghi 4 Movie LIVE: इमोशन्स से भरपूर है 'बागी 4' की कहानी
फिल्म समीक्षक अतुल मोहन ने टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' का रिव्यू करते हुए पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि बागी 4 सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं है, यह भावनाओं से भरपूर एक खूबसूरत प्रेम कहानी भी है। बड़े पर्दे का अनुभव न चूकें। बागी 4 नजदीकी सिनेमाघरों में देखें।
Baaghi 4 Movie LIVE: एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल
'बागी 4' ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है। टाइगर की इस मूवी ने 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि ये मूवी ओपनिंग डे में डबल डिजिट के साथ अपना खाता खोल सकती है।
Baaghi 4 Movie LIVE: 'बागी 4' के ट्रेलर ने मचाया था धमाल
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर फिल्म 'बागी 4' के ट्रेलर ने रिलीज होने के बाद खूब धमाल मचाया था। लोगों को उसमें काफी धांसू एक्शन सीन्स देखने को मिले थे, जिन्हें अब वह मूवी में देख सकते हैं। इसमें संजू बाबा के किरदार भी अलग छाप छोड़ने वाला है।