फिल्म- बागी 4
स्टार कास्ट- टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज संधू, उपेंद्र लिमये और अन्य।
निर्देशक- ए हर्ष
समय- 2 घंटे 37 मिनट
रेटिंग- 2/5
Baaghi 4 Movie Review In Hindi: रोमांटिक ड्रामा फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने का अपना अलग अनुभव होता है। 1990s के दौर में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘वीर जारा’, ‘आशिकी’ जैसी ढेरों फिल्में हैं, जो आज भी लोगों कि जुबान पर हैं। पहले के दौर से आज के दौर में सिनेमा में काफी कुछ बदल चुका है। आज जेन ज़ी का जमाना है तो फिल्में और उनकी कहानी भी उसी अनुसार फिल्ममेकर ला रहे हैं। हाल ही में रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ब्लॉकबस्टर रही। ऐसे में जब रोमांस और एक्शन के साथ इमोशन एक ही फिल्म में देखने के लिए मिल जाए तो उसका अपना अलग मजा होता है। ऐसे में एक ऐसी ही फिल्म टाइगर श्रॉफ लेकर आए हैं, जो हिट फिल्म की चौथी किस्त है। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘बागी 4’ की, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। इसमें टाइगर के साथ ही संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज संधू, उपेंद्र लिमये जैसे कई बेहतरीन कलाकार है। अब अगर आप इस फिल्म को इस वीकेंड पर देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू पढ़ लीजिए।
कमजोर कहानी के साथ एक्शन और इमोशन का तड़का
ए हर्ष के निर्देशन और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म ‘बागी 4’ की कहानी काफी कमजोर लगती है। 2 घंटे 37 मिनट की पूरी फिल्म रॉनित और अलिशा की लव स्टोरी पर आधारित है, जिसमें शुरू के घंटे-डेढ़ घंटे तक तो समझ ही नहीं आएगा कि अलिशा नाम का कोई कैरेक्टर है भी या नहीं। इसमें फिर एक और किरदार ऑलिविया की एंट्री होती है, जिसके कैरेक्टर में सस्पेंस होता है। रॉनित, अलिशा के प्यार में पागल होता है। ये कोई 1990s के दौर वाला प्यार नहीं बल्कि जेन ज़ी वाला है, जो सोना बाबू करते हैं। बाबू को थोड़ी चोट भी लग जाए तो आशिक पागल सा हो जाता है कि ना जाने क्या ही हो गया। कुछ ऐसा ही हाल रॉनित यानी कि टाइगर श्रॉफ का फिल्म में होता है। फिल्म की कहानी वही टिपिकल वाली है, जो पहले आपने देखा होगा कि एक लड़की के लिए लड़का पागल है। विलेन को भी उससे प्यार होता है और उसके लिए लड़का कुछ भी करने के लिए तैयार है।
लेकिन, हां भले ही फिल्म ‘बागी 4’ की कहानी कमजोर है लेकिन, इसमें एक्शन और इमोशन की भरमार है। मगर ये नहीं कह सकते हैं कि एक्शन के मामले में ‘एनिमल’ का बाप है। जैसा आपने ट्रेलर में देखा है फिल्म उससे काफी अलग है। एक्शन और सस्पेंस भरा हुआ है। इसका क्लाइमैक्स मजेदार लगता है, क्योंकि दर परत दर खुलासे होते हैं।
टाइगर का वही एक्शन अंदाज, संजय दत्त ने लूटी लाइमलाइट
अब ‘बागी 4’ में कलाकारों के अभिनय की बात की जाए तो मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ की जिमनास्टिक का भरपूर फायदा उठाया है। उनका एक्शन कमाल का लगा है लेकिन, एक्टिंग में पहले वाली ‘बागी’ जैसा अंदाज नहीं मिलता है। कुछ जगहों पर तो लगेगा कि टाइगर ओवरएक्टिंग क्यों कर रहे हैं? मगर, इमोशनल सीन्स में जंचते हैं। इसके साथ ही संजय दत्त ने भी लाइमलाइट चुरा ली। वो विलेन चाको बनकर फिल्म में चमक गए हैं। उनका लुक और एक्शन ‘एनिमल’ के रणबीर कपूर की याद जरूर दिलाता है। वहीं, सोनम बाजवा ऑलिविया के रोल में हैं, जो अपने किरदार में जंचती हैं और सेकेंड लीड में हरनाज संधू हैं। वह अपनी सादगी भरे अंदाज में दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। टाइगर श्रॉफ की लेडी लव के रोल में उन्हें काफी पसंद किया जाता है।
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गाने
इसके साथ ही ‘बागी 4’ के बैकग्राउंड स्कोर और गाने की बात करें तो इसका बैकग्राउंड स्कोर कमाल का है, जिसमें बी प्राक की आवाज आपके दिलों को छू जाती है। आपने पंजाबी में सतिंदर सरताज का गाना ‘तेरे बिना ना गुजारा’ सुना होगा। उसी की तर्ज पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म में गाना ‘गुजारा’ रिक्रिएट किया गया है, जिसे जोश बरार और परंपरा ने अपनी बेहतरीन आवाज से सजाया है। वहीं, बी प्राक की आवाज में ‘मर जाना मर जाना’ कमाल का लगता है। इसके अलावा ‘तेरा ख्याल आ गया’ जैसे रोमांटिक सॉन्ग भी हैं। इतना ही नहीं फिल्म सोनम बाजवा अभिनीत आइटम सॉन्ग ‘लैला’ भी है, जो काफी बेहतरीन लगता है।
सस्पेंस से भरपूर और शानदार क्लाइमैक्स
‘बागी 4’ का निर्देशन ए हर्ष ने किया है। उन्होंने फिल्म की हर कड़ी को दिखाया है फिल्म इसमें सस्पेंस का भी काफी ख्याल रखा है। फिल्म में कमाल के सस्पेंस के साथ रोमांस, इमोशन और एक्शन है। हालांकि, ऐसा लव स्टोरी को दिखाने के लिए 2 घंटे 37 मिनट का टाइम काफी ज्यादा है। इसे कम समय में भी दिखाया जा सकता था, जिसकी वजह से फिल्म की कहानी बोरिंग ज्यादा नहीं लगती। कुछ कड़ियां काफी कमजोर लगती है। उन्होंने सस्पेंस के चक्कर हरनाज संधू के किरदार को ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं दिया। उनसे अच्छी टाइमिंग सोनम बाजवा की लगती है। मगर, फिल्म का क्लाइमैक्स उन्होंने कमाल का बनाया है।
फाइनल वर्डिक्ट
अंत में अगर ‘बागी 4’ के रिव्यू की फाइनल वर्डिक्ट की बात करें तो अगर आपने ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की फिल्में देखी है तो आपको कहीं ना कहीं इसकी चौथी किस्त उदास करेगी। लेकिन, अगर आप टाइगर श्रॉफ के फैन हैं और उनका एक्शन देखना चाहते हैं तो ये आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। वहीं, अगर स्टोरी देखने के शौकीन हैं और अच्छी कहानी देखने का विचार कर रहे हैं तो आपको यहां पर निराशा ही मिलेगी। बाकी हम यही कहेंगी कि फिल्म वन टाइम वॉच है। एक्शन और रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के प्रेमी हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।