पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया, जिसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। मामला दिन प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। FWICE की ओर से कहा गया कि अगर ‘सरदार जी 3’ को इंडिया के बाहर भी रिलीज किया जाता है तो एक्टर-सिंगर के साथ-साथ उनके प्रोजेक्ट्स पर बैन लगाई जा सकती है। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था। इसके बावजूद भी दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर को कास्ट किया गया, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। इसी बीच अब अब इस विवाद में बी प्राक कूद पड़े हैं। उन्होंने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है।
दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर की ‘सरदार जी 3’ के विवादों के बीच सिंगर बी प्राक ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कई आर्टिस्ट अपना जमीर ही बेच चुके ने, फिट्टे मुंह तोड्डे (शर्म आनी चाहिए)।’ अब बी प्राक की ये पोस्ट वायरल हो रही है। हालांकि, उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन, इसे दिलजीत दोसांझ से जोड़ा जा है। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि ये पोस्ट दिलजीत पर सीधा हमला है।

FWICE अध्यक्ष बीएन तिवारी ने दिलजीत दोसांझ को दी हिदायत
FWICE अध्यक्ष बी एन तिवारी ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ के विवाद को लेकर एएनआई से बात की और कहा कि अगर फिल्म को पाकिस्तान या फिर कहीं और विदेश नें रिलीज किया जाता है तो ये देशद्रोही से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सारे हिंदुस्तान को होना चाहिए। तिवारी ने कहा कि अगर इसे रिलीज किया जाता है तो वो उन्हें और उनके प्रोजेक्ट को बैन करने के लिए लेटर होम मिनिस्ट्री से लेकर आईबी मिनिस्ट्री और पीएम हाउस तक भेजेंगे। उन्होंने कहा कि जो प्रोड्यूसर सिर्फ पैसों के लिए देश के साथ खिलवाड़ करते हों उनका बिल्कुल भी हिंदुस्तान वेलकम नहीं किया जाएगा। तिवारी ने ये भी कहा कि अगर इंडस्ट्री में रहना है तो हिंदुस्तान के नियम के साथ चलना होगा। देशभक्ति रखनी होगी।
वहीं, दिलजीत दोसांझ ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें खुशी है कि वो संगीत की दुनिया से ताल्लुक रखते हैं। ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए पानाय के साथ इंटरव्यू में कहा कि देश-दुनिया में युद्ध का माहौल है। ऐसे में संगीत एक ऐसी ताकत है, जो देशों को जोड़ती है। इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें।